Wednesday, 7 July 2021

NT24 News : फ़िल्मी दुनिया की दिग्गज हस्ती ने दुनिया से कहा अलविदा

फ़िल्मी दुनिया की दिग्गज हस्ती ने दुनिया से कहा अलविदा

एन टी 24 न्यूज़

विकास सूद

चंडीगढ़

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन ने बुधवार सुबह अपनी अंतिम सांस लीदिलीप कुमार 98 साल के थे और काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थेहाल ही में दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थाजहाँ उनका इलाज चल ही रहा था कि अब उनके निधन की खबर सामने आ गईदिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म जब भारत विभाजन के पहले पेशावर में एक कारोबारी मोहम्मद सरवर खान के घर में 11 दिसंबर 1922 हुआ था। जो कि अब पकिस्तान में हैदिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा में बुलंदियों की सीढ़ी चढ़ते चले गएउन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया। दिलीप कुमार ने अपने पूरे फ़िल्मी करियर में दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्मे दीl बचपन में दिग्गज अभिनेता को भी यकीन नहीं था कि वह कभी दिलीप कुमार के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने अपनी किताब ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ ने अपनी जिंदगी की कई किस्से भी साझा किए हैं। उसी में उन्होंने यूसुफ सरवर खान से दिलीप कुमार बनने की भी कहानी को भी लिखा है। फिल्मों में आने से पहले यूसुफ सरवर खान एक कारोबारी के तौर पर जाने थे। वह अपने पिता का कारोबार संभालते थे। वह ब्रिटिश आर्मी कैंट में लकड़ी से बनी कॉट सप्लाई करने के लिए हर एक दिन मुंबई के दादर जाते थे। एक दिन वह चर्चगेट स्टेशन पर लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पहचान के एक साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर मसानी मिले। मसानी ‘बॉम्बे टॉकीज’ की मालकिन देविका रानी से मिलने जा रहे थेलेकिन दिलीप को इस बात की बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात उनकी जिंदगी बदलने वाली थी। दिलीप कुमार मझे हुए अभिनेता तो बने इसके साथ ही वह दिग्गज नेता भी बनेउन्होने भी राजनीति में कदम रखा लेकिन लगता है कि उन्हें राजनीतिक दुनिया रास नहीं आईदिलीप कुमार ने राजनीति में अभिनय की तरह दिलचस्पी नहीं दिखाईदिलीप कुमार कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद रहेवह 2000 से 2006 तक वह राज्य सभा के सदस्य रहे। ख़ास बात दिलीप कुमार पिंक शर्ट पहनना बड़ा पसंद करते थेयह बात दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से भी बताई गई थीहाल ही में मार्च महीने में दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर उनकी एक फोटो शेयर हुईथी l


No comments: