चंडीगढ़ पुलिस के ख़िलाफ़ मनीषा गुलाटी को मिला ‘आप’ का महिला विंग
महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुरुष मुलाज़िमों ने की
बदसलूकी : राजविन्दर कौर थ्याड़ा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भाजपा के ख़िलाफ़ बीते दिनों रोष प्रदर्शन करने के दौरान
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की महिला विंग के साथ चंडीगढ़ पुलिस की ने किये
दुर्व्यवहार और बदसलूकी के विरुद्ध महिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज
महिला आयोग को शिकायत दे कर दोषी पुलिस मुलाज़िमों और सिविल आधिकारियों के ख़िलाफ़
कार्यवाही करने की माँग की है। मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस की ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ ‘आप
’ के महिला विंग की सूबा प्रधान राजविन्दर कौर थ्याड़ा के
नेतृत्व में एक वफद ने पंजाब राज महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के साथ
उनके दफ़्तर में मुलाक़ात की और चंडीगढ़ पुलिस के मुलाज़िमों और सिविल आधिकारियों के
ख़िलाफ़ कार्यवाही हित एक शिकायत पत्र दिया। इस शिकायत के द्वारा महिला विंग की सूबा
प्रधान राजविन्दर कौर थ्याड़ा और सह-प्रधान बलजिन्दर कौर ने बताया कि 29 अगस्त को आम आदमी पार्टी की महिला नेताओं की तरफ़ से भारतीय जनता पार्टी
के गुंडों की तरफ़ से पंजाब समेत देश भर में औरतों और किसानों पर किये जाते हमले के
ख़िलाफ़ चंडीगढ़ में शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने बताया, ‘प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ़ से महिला पुलिस
कर्मियों की जगह पुरुष मुलाज़िमों को तैनात किया गया था और इन पुलिस मुलाज़िमों ने
प्रदर्शनकारी महिलाएं के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस की ओर से
महिलाओं पर पानी की बौछाड़ें मारी गई, जिस कारण दर्ज़नों
वर्करों को चोटें लगीं।’‘आप’ महिला
नेताओं ने दोष लगाया,‘‘ चंडीगढ़ पुलिस का व्यवहार अति निंदनीय
था। पुलिस मुलाज़िमों की तरफ़ से महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की गई,
जो कि क़ानूनन और नैतिक तौर पर ग़लत है। पुलिस के इस घटिया दर्जा के
व्यवहार के मामला में पंजाब राज महिला आयोग के दख़ल की मांग करते महिला नेता ने
दोषी पुलिस अधिकारी और मुलाज़िमों समेत ड्यूटी पर मौजूद सिविल अधिकारियों के ख़िलाफ़
सख़्त कार्यवाही करने की अपील की। कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने वफद को भरोसा
दिया कि इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस भेजा जायेगा और तीन दिनों में
प्रशासन से रिपोर्ट तलब की जायेगी। इस के बाद आगे वाली कार्यवाही की जायेगी। इस
वफद में ‘आप ’ महिला विंग की नेता
संयुक्त सचिव पंजाब सवरनजीत कौर बलटाना, एडवोकेट अमरदीप कौर,
ज़िला प्रधान मोहाली कश्मीर कौर और ज़िला सचिव मोहाली प्रभजोत कौर आदि
शामिल थे।
No comments:
Post a Comment