Wednesday, 1 September 2021

NT24 News : मकान बचाओ समिति ने अडिशनल सॉलिसटर....

मकान बचाओ समिति ने अडिशनल सॉलिसटर जनरल ऑफ इंडिया से की भेंट

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा  

चंडीगढ़

चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में जरूत अनुसार किये गए बदलाव को रेगुलर करवाने को लेकर मकान बचाओ समिति की कोर कमेटी की टीम ने पूर्व संसद और अडिशनल सॉलिसटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की । समिति के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में मकान बचाओं समीति के अन्य पदाधिकारियों ने सत्य पल जैन से हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में अलाटियों की ओर से अपने मकानों में जरूरत अनुसार किये गए बदलावों के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर समिति ने सत्य पाल जैन की सहायता से चंडीगढ़ में हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैटों में किये गए जरूरत अनुसार बदलावों को रेगुलर करने के किये केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजे के पत्र का सार्थक जवाब आने को लेकर सभी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पूरी का धन्यवाद किया। सिमिति के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया की उनकी ओर से चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में किये गए जरूरत अनुसार बदलावों में दिल्ली कमेटी की तरह रेगुलर करने के लिए इस साल जून महीने में लिखे पत्र को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने  उनके पत्र के जवाब में चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मकान बचाओ समिति की ओर से के गई मांग को लेकर, उसकी रूपरेखा पर कार्य करके चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड निवासियों को राहत दी जाए। आज की इस मुलाकत के दौरान अगले महीने 8 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की होने वाली मीटिंग को लेकर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों को पूर्व संसद सत्य पाल जैन ने हाऊसिंग बोर्ड के मकानों की इस समस्या का शीध्र ही कोई हल निकलने का भरोसा दिया। सत्य पल के साथ इस मुलाकत के मौके पर मकान बचाओ कमेटी की ओर समिति के पैटर्न अविनाश चंद्र धवन सहित मोहन लाल शर्मा ,होशियार सिंहएस बी सरना जीसुभाष चंद्र पटियाल  और  संजीव कुमार जी भी मौजूद थे l

No comments: