क्या गाँव वालो की
तरफ से खुद पर लगे दावों का सामना कर पाएगी 'नयन'?: 'नयन- जो वेखे अनवेखा'
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
ज़ी पंजाबी पर आने
वाले सुपरनैचरल धारावाहिक
'नयन- जो वेखे अनवेखा' की कहानी मूल रूप से एक
गांव की लड़की नयन शर्मा के बारे में है, जो अपने माता-पिता,
इंदर शर्मा और माधवी शर्मा व छोटी बहन, नीलम
शर्मा के साथ रहती है, जिसमें भविष्य देखने की शक्ति है। नयन, अशिक्षित है पर जड़ी-बूटियों के ज्ञान में
उसकी महारथ है। उसके गांव के सभी लोग उसपर आरोप लगाते हैं और दावा करते हैं कि वह 'काली ज़बान' है, जबकि
वो एक संवेदनशील लड़की है जो हमेशा दूसरों की मदद करने में दिलचस्पी रखती है, खासकर उन लोगों की जिनके बारे में वह द्रिश्य देखती है।
कहानी में आगे एक लड़का देवांश खुराना का परिचय
करवाया जाता है, जो अमीर माता-पिता, राजवीर खुराना और ममता खुराना का बेटा है और एक बहु-शिक्षित लड़का है। कम
उम्र में अपनी मां का खोने की वजह से उसके दिल मे कठोरता भर जाती है, जो उसे जिद्दी भी बना देती
है। देवांश धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करता है और अपने परिवार से अत्यधिक प्यार करता
है। देवांश की सौतेली माँ रीटा खुराना भी परिवार में
शामिल है, वह एक चालाक औरत है जो हमेशा भावनाओंन को
नज़रअंदाज़ करते हुए लोगों में गलतफहमियां पैदा करने और सभी को गुमराह करने के लिए
तत्पर रहती है। ज़ी पंजाबी के ट्विस्ट और टर्न से भरी
इस कहानी के अलौकिक अवधारणा को पूरक करने वाले इस शो को देखना न भूलें 3 जनवरी 2021 से सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे देखें 'नयन- जो वेखे अनवेखा'।
No comments:
Post a Comment