Friday, 22 April 2022

NT24 News : वार्ड नंबर 22 के पार्षद के दवाब में उनके चहेते को खुश करने के लिए नियमों की उड़ाई धज्जियां.....

नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड नंबर 22 के पार्षद के दवाब में उनके चहेते को खुश करने के लिए नियमों की उड़ाई धज्जियां

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

वार्ड नंबर 22 (31, 32, 33) में सेक्टर 32 की दो ज्वाइंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 - 33 और साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने 10 और 12 जनवरी को एक्श. सी. एन.  हॉर्टिकल्चर जंगशेर सिंह को सेक्टर-32 के पार्कों को अडॉप्ट करने के लिए एप्लीकेशन दी थी उस समय एक्श. सी. एन.  हॉर्टिकल्चर ने एप्लीकेशन ले ली और कहा कि आपको 5 और 4 टोटल नो पार्क अलॉट कर दिए जाएंगे,  फिर कुछ समय बाद लोकल पार्षद अंजु कटियार ने अपने करीबी से एप्लीकेशन सबमिट करवादी और कहा की इसे भी पार्क चाहिए है l इस समय एस.डी.ओ. अंग्रेज सिंह ने कहा कि हम तीन एसोसिएशन को 3-3 पार्क अलॉट कर देंगे l लेकिन अब 3 महीने बाद पता चला कि एम.सी. ने सारे पार्क लोकल पार्षद के दबाव में आकर उनके चहेते एसोसिएशन को ही अलाउड करवा दिएl जॉइंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-33 को कहा की पार्क की देख रेख की आपकी एलिजिबिलिटी नहीं बनती और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 32डी को डिफ्यूज कर दियाl बात चित करते हुए जॉइंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगदीप महाजन ने कहा कि नगर निगम दवाब में धक्के सही कर रहा है जिसके लिए वह इस घटना की कंप्लेंट प्रशासक के सलाहकार और गवर्नर तक करेंगेl गौरतलब बात यह है जब से आप पार्टी का पार्षद बना है सेक्टर 32-33 के पार्कों का बुरा हाल है, और उसके ऊपर पार्क भी उनको ही को अलॉट कर दिए गए l सेक्टर 32-33 के लोगों में इस बात का बहुत रोष है इसी विष्य को लेकर आज दोनों एसोसिएशन ने कमिश्नर ऑफिस में शिकायत भी दर्ज करवाई हैl 

No comments: