पानी और पब्लिक टॉयलेट न होने से परेशान हो रहे सफाई कर्मचारी
पूजा गुप्ता
चंडीगढ़
सेक्टर-45 के
सहज सफाई केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी पीने के पानी और पब्लिक टॉयलेट न होने
से काफी परेशान हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पुरुष कर्मियों को तो इतनी
दिक्कत नहीं आती, लेकिन उनके साथ कई महिलाएं भी काम करती
हैं। जिनके लिए यहां आसपास कोई टॉयलेट नहीं बनाया गया है। इसके अलावा यहां पीने के
पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है। जबकि दिनों दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। शनिवार को
कई कर्मचारी यहां इकट्ठा हुए और उन्होंने नगर निगम के समक्ष अपनी मांग उठाई। इस
मौके पर मोनू, रामदेव, मंदीप, सन्नी शाह, अंकित शाह व
अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारियों का कहना है कि यहां शेड भी बनना चाहिए,
क्योंकि अकसर बरसात के दिनों में कूड़ा गीला हो जाता है जिसे फिर
इकट्ठा करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए उन्होंने यहां शेड बनाने की भी मांग की
है।
No comments:
Post a Comment