साड़ी का महत्व समझाने के लिए वर्कशॉप “दी सिक्स यार्ड्स ऑफ एक्सप्रेशन’ का किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
साड़ी है भारतीय महिलाओं की पहचान है,अरजोई
में फ़्री वर्कशॉप 20 से 24
सितंबर तक 11 बजे से चलेगी साड़ी स्टाइलिंग व ड्रेपिंग वर्कशॉप के बारे में अरजोई की ब्रांड एंबेसडर व फॉर्मर मिसेज
इंडिया 2017 अनमोल गिल में बताते हुए कहा कि हम भारतीय
संस्कृति के मूल परिधान साड़ी को लगभग भूल गए हैं आज की
युवा पीढ़ी को तो साड़ी पहनना एक बहुत बड़ा बोझ लगता है इसीलिए हम हर तरह से साड़ी
पहनना आसान बनाने के लिए वेस्टर्न ड्रेसेज यहां तक कि
डेनिम के साथ भी साड़ी पहनने की कला सिखा रहे है । वर्कशॉप
की गेस्ट ऑफ ऑनर रेणुका सलवान ने बताया की हाई एंड क्लॉथिंग स्टोर अरजोई
का यह प्रयास आज की युवा पीढ़ी को अपनी पुरातत्व संस्कृति से जोड़ेगा
व उन्हें उम्मीद है की इस तरह की वर्कशॉप से आज का युवा भारतीय संस्कृति की शान
फिर से ओढेगा । गौरतलब है कि अरजोई ने , मेक्सिको में हो रही
मिसेज व्हीलचेयर वर्ल्ड प्रतियोगिता में
भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही मिस व्हीलचेयर इंडिया सौम्या की
सभी ड्रेसेस की स्टाइलिंग व तैयार करने की जिम्मेदारी
ली है । फ्री वर्कशॉप शोरूम 3 ,सेक्टर 10 में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी । वर्कशॉप में भाग
लेने वालों में हेमा टुटेजा, गरिमा खुंगर , अर्चना राजल , शीना
, रेने सिंह विन दोसांझ ,अलका खन्ना, अर्चना
रोहेला आदि शामिल रहीं
No comments:
Post a Comment