Wednesday 14 December 2022

NT24 News Link : पूरबी की खूबसूरत आवाज ने हॉल में बिखेरा जादू

पूरबी की खूबसूरत आवाज ने हॉल में बिखेरा जादू

भारतीय विद्या भवन की ओर से करवाया जा रहा है आर्ट एंड  कंटेपरेरी फेस्टिवल

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-27 स्थित भवन विद्यालय में आर्ट एंड कंटेंपरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के छठे दिन क्लासिकल सिंगर पूरबी बरुआ ने अपनी खूबसूरत आवाज से जादू बिखेर दिया। उनके गीतों की प्रस्तुति ने शाम को और भी संगीतमयी बना दिया। उनके हर एक गीत पर पूरा हॉल दर्शकों की तालियों से गूंज रहा था। पूरबी क्लासिकल सिंगर के साथ-साथ टीचर भी हैं। अपने 35 साल के करियर में उन्होंने देश के कई हिस्सों में शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। उन्होंने दिल्ली घराने के नसीर अहमद खान और डॉ. कृष्णा बिष्ट से शास्त्रीय संगीत की विद्या हासिल की है। इस कार्यक्रम के बाद भरतनाट्यम की प्रस्तुति हुई जिसमें राहुल और भरत गुप्ता की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी।  पिता पुत्र की मशहूर जोड़ी देश-विदेश में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दे चुकी हैं। राहुल प्रोफेशनल डांसर और ट्रेनर है और वे ताज फेस्ट और लाल किले पर भी अपनी परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं। जबकि उनके बेटे भरत को हरियाणा सरकार भरतनाट्यम के लिए सम्मानित कर चुकी है। इतना ही नहीं मास्टर भारत को ऑस्ट्रेलिया सरकार से भी सम्मान मिल चुका है ।

आखरी दिन यह होंगे कार्यक्रम...

कार्यक्रम की आखिरी दिन मशहूर थियेटर आर्टिस्ट चक्रेश कुमार द्वारा अभिनीत नाटक "फर्स्ट टीचर" का मंचन किया जायेगा। इससे पहले मशहूर गायक पूनम राजपूत की परफारमेंस होगी ।

No comments: