गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना समय की है मांग - विपिन सोंधी
विनय कुमार
चंडीगढ़
अखिल भारतीय भवन विद्यालय के दूसरे दिन
प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता जस के शान, विपिन
सोंधी और कल्पना कपूर थे। चंडीगढ़, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को
बढ़ावा देना समय की मांग है-विपिन सोंधी मुख्य भाषण देते हुए उन्होंने युवा
छात्रों के लिए इंटर्नशिप के जरिए लर्निंग के महत्व
पर जोर दिया,विपिन ने कहा कि कौशल-आधारित
शिक्षा अन्वेषण की सुविधा प्रदान करती है, व्यक्तियों को
समाधान के लिए स्किलफुल बनने के लिए प्रोत्साहित करती है व ज्ञान अर्जन के लिए उत्साहित करती है। उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्ता,
प्रौद्योगिकी और नेतृत्व के लिए निरंतर अनुकूलन की आवश्यकता है और
इस बात पर जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों
की जीवन भर सीखने की प्रतिबद्धता और फीडबैक के प्रति खुलापन जरूरी है। सम्मेलन के
दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं।गौरतलब है कि 14वे
वार्षिक प्रिंसिपल सम्मेलन में देशभर के 70 भवन विद्यालयों के प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं
No comments:
Post a Comment