Friday 24 November 2023

NT24 News : मंदिर में ठाकुर जी संग तुलसी महारानी के हुए फेरे

 तुलसी महारानी संग भगवान शालिग्राम का विवाह धूमधाम से हुआ

मंदिर में ठाकुर जी के साथ तुलसी महारानी के फेरे करवाए गए

विनय कुमार

मनीमाजरा

कार्तिक मास की एकादशी और द्वादशी के दिन आहलूवालिया परिवार द्वारा मनीमाजरा हाउसिंग कंपलेक्स में तथा शर्मा परिवार द्वारा श्री हरमिलाप प्रेम मंदिर में सुदर्शन शर्मा तथा नवल किशोर शर्मा द्वारा तुलसी महारानी का विवाह धूमधाम से किया गया। वधू पक्ष की तरफ से टीचर रमा वालिया, मनजीत वालिया ने विवाह की सारी रस्में अदा की। सुमन वालिया, सुगंधा वालिया ने तुलसी के हाथों पर मेहंदी लगाई और कलीरे बांधे। ठाकुर जी को वधू पक्ष की तरफ से मंदिर में आकर तिलक लगाया गया और उन्हें शगुन के रूप में फल मिठाइयां भेंट कर शगुन डाला गया। वर पक्ष की तरफ से शर्मा परिवार ने लड्डू गोपाल को खूब सजाया। महिला मंडलियों ने  ठाकुर जी और तुलसी महारानी के विवाह की खुशी मे भजन गाये। भजनों की धुन पर श्रद्धालु खूब नाचे। श्री शिव ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल, कैशियर चमन लाल, सेक्रेटरी जितेंद्र गुप्ता सहित महिला मंडली ने ठाकुर जी की विधिवत पूजा अर्चना कर उनके सिर पर सेहरा बांधा। मंदिर से जब ठाकुर जी की बारात बैंड बाजे सहित निकली तो ठाकुर जी के जयकारे गूंज उठे। वधू पक्ष की तरफ से बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वर वधु पक्ष की मिलनी हुई। वधू पक्ष की तरफ से रमा वालिया और मनजीत वालिया ने बारातियों का खूब स्वागत कर तुलसी महारानी को चांदी के गहने, कपड़े, बर्तन, मिठाइयां इत्यादि भेंट किये। सभी लोगों को मिठाई के डिब्बे भी वालिया परिवार ने बांटे। मंदिर में ठाकुर जी के साथ तुलसी महारानी के फेरे करवाए गए। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

 

No comments: