300 बच्चे लगाएंगे फ़िटनेस की 3,5,10 किलोमीटर की दौड़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हर वर्ष की भांति इस बार
भी शहर के बच्चे दी रन क्लब की वार्षिक किड्स रन 2023 का
हिस्सा बनेंगे । 5 से 18 साल के
बच्चे की 3,5 व 10 किलोमीटर की दौड़
लगाएंगे , मकसद होगा प्रदूषण मुक्त प्लास्टिक फ्री
भारत, दी रन क्लब की तरफ से जानकारी देते हुए पविला बाली ने
बताया कि 300 बच्चे पहले ही इस दौड़ के लिए रजिस्टर कर चुके
हैं व रविवार 26, Nov सुबह 5.45
को कैपिटोल कॉम्प्लेक्स से होगा, इस बार
पानीपत ,रोपड़ , अम्बाला व आसपास के
बच्चे भी दौड़ में भाग ले रहे हैं। दी रन क्लब की
फाउंडर पवीला बाली ने बताया की हम इस रन के दौरान कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल
नहीं कर रहे हैं व् सभी बच्चे लाल रंग की ड्रेस में भारत को प्रदूषण मुक्त करने का
संदेश देंगे ।
No comments:
Post a Comment