चंडीगढ़ के 4 छात्रों ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक
चंडीगढ़
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के 4 विद्यार्थियों ने 61वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दिखाए अपने जोहर। 3 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीतने के साथ ही PEC का नाम किया रोशन। 61वीं
राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 11 से 21 दिसंबर, 2023 तक चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन
द्वारा सेक्टर 10 स्केटिंग रिंक और सेक्टर 7 केबीडीएवी स्कूल में आयोजित की गई। इस आयोजन में देश भर के 21 से भी अधिक राज्यों ने भाग लिया। इसी समागम के पुरस्कार वितरण समारोह के
दौरान, चंडीगढ़ के मेयर और रोलर हॉकी के दिग्गजों को
खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बहुत ही
विनम्र भाव से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनसे अपने राज्य को और
गौरवान्वित करने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत करते रहने का आग्रह किया।
विजयी छात्रों का विवरण निम्नलिखित अनुसार है :
पारस धीमान (सिविल तृतीय वर्ष) – स्वर्ण
याशिका शर्मा (द्वितीय वर्ष सीएसई)-स्वर्ण
संचिता गोयल (तृतीय वर्ष सीएसई)-स्वर्ण
गुरनूर सिंह (तृतीय वर्ष सीएसई)-कांस्य
No comments:
Post a Comment