राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो का मंचन
विनय कुमार
चंडीगढ़
खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी
विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से थिएटर आर्ट्स
चंडीगढ़ प्रस्तुत करते है। नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो । यह नाटक सैक्टर 17 प्लाजा चंडीगढ़ में दिनांक 26 दिसंबर
2023 को 1:00 बजे किया गया । इस नाटक को करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन
पेमेंट करने के बारे में जागरुक करना है इस नाटक को राजीव मेहता द्वारा लिखित एवं
निर्देशित किया गया। ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या करें और क्या ना करें। ऑनलाइन
पेमेंट को सुरक्षित करें तथा सुरक्षित रहे । तथा किसी भी दुकान से खरीदारी करते
समय इस बात का ध्यान रखें कि वस्तु की गुणवत्ता तथा उसका भार और मूल्य जांचें और वस्तु का पक्का बिल अवश्य लें। सस्ते
मूल्य के चक्कर में कहीं आप धोखे का शिकार ना हो जाए। दर्शकों को बताया गया की
खरीदारी करते समय आप दुकानदार से एमआरपी पर भी बहस कर सकते हैं और मूल्य कम करने
के लिए कह सकते हैं । आज के इस बदलते युग में ऑनलाइन पेमेंट करना या लेना हम सबके
लिए बहुत ही सुरक्षित विकल्प है इससे हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। ऑनलाइन
पेमेंट करते हुए अपने पिन को गोपनीय रखें और अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें। तथा अपना पैन नंबर और
आधार नंबर भी किसी को ना बताएं। यदि किसी ऑनलाइन पेमेंट करते या लेते समय धोखे का शिकार हुए हैं तो तुरंत
अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें। और सुरक्षित रहे ।
इस नाटक में भाग लेने वाले कलाकार राजीव मेहता योगेश अरोड़ा अवदेश कुमार सनी संधू
आशा सकलानी राहुल वर्मा आशीष रौतेला हरप्रीत सिंह कनव सनव संदीप रमेश भारद्वाज
No comments:
Post a Comment