चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले और आरोपी किए गिरफ्तार
विनय कुमार
चंडीगढ़
एनडीपीएस एक्ट के तहत एक को किया गया गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने मोहम्मद इम्तियाज उम्र-37
वर्ष निवासी # 641, गांव बुड़ैल,
सेक्टर-45 चंडीगढ़ को गिरफ्तार जिससे सेक्टर-52 ग्राम कजहेड़ी चंडीगढ़
उसके कब्जे से 54.13 ग्राम एम्फेटामाइन (आईसीई) बरामद किया गया। पीएस-36, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 476, धारा 22
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है l
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
चंडीगढ़ पुलिस ने डीएमसी शीतला माता मंदिर, के पास से डीएमसी, निवासी एक महिला उम्र 50 वर्ष को
गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 48 क्वार्टर देशी शराब बरामद किए है । पीएस-मलोया,
चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 138 धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के
तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। बाद में महिला को जमानत मिल गई। पुलिस इस मामले
में आगे जांच कर रही हैl
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
नागेंद्र ठाकुर निवासी # 1406,
इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा चंडीगढ़ ने रिपोर्ट
दी कि रणबीर सिंह निवासी गांव रामगढ़ सरकार, जिला लुधियाना
(पंजाब) (उम्र-20 वर्ष) जिसने सार्वजनिक शौचालय, ग्रेन
मार्केट, सेक्टर 26 चंडीगढ़ से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन
चुरा लिया है । पीएस-26, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 153 धारा
380, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले
में कथित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैl वहीं दूसरी और
सतीश आर्य निवासी #1027, सेक्टर 46-बी,
चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपयों
से भरा बैग चोरी कर ले गया। साथ ही कार की आरसी नं. CH-01BZ-1799, जो की सेक्टर 47-डी. SCF नंबर 51, सेक्टर के सामने खड़ी थी बाद में, आरोपी विपिन कुमार निवासी # 3264, सेक्टर 47-डी, को पीएस -31 चंडीगढ़ में एफआईआर
संख्या 208 धारा 379, 411 आईपीसी के तहत दर्जकर लिया गया है
आरोपी को को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर
रही हैl
दुर्घटना
गुरिंदर सिंह निवासी बूथ नंबर 160, मोटर मार्केट, सेक्टर 48 चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई
है की सुदेश भारद्वाज निवासी # 32-ए, ओम
एन्क्लेव, मुंडी खरार, मोहाली (पंजाब),
उम्र- 51 वर्ष एक्सयूवी कार नंबर का ड्राइवर है। जिसने शिकायतकर्ता
के बूथ के सामने विकास नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी । जिसपर पीएस-49, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 85, धारा 279, 304-ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में घायल विकास को
जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत
घोषित कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर छूट गया। आगे
पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
No comments:
Post a Comment