बुटेरला में लगाये लंगर में मेयर तथा पूर्व डिप्टी मेयर ने भी लंगर बरताने की सेवा निभाई
ऐसे प्रयासों से युवा पीढ़ी को अपने सिख
इतिहास से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है : हरदीप बुटेरला
विनय कुमार
चण्डीगढ़
श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के चार
साहिबज़ादों तथा सिंघों की याद में गुरूद्वारा सिंह सभा तथा गांव बुटेरला (सेक्टर 41बी) चंडीगढ़ की संगत द्वारा लगाये गये तीन दिनों के लंगर में आज भी बड़ी
संख्या में संगत ने पहुंच कर लंगर छका। आज दूसरे दिन मेयर अनूप गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे तथा पार्षद सौरभ जोशी ने भी विशेष तौर पर
पहुंच कर लंगर बांटने की सेवा निभाई तथा खुद भी बैठ कर लंगर छका। उन्होंने इलाके
की संगत के प्रयासों से साहिबज़ादों एवं सिंह शहीदों की याद में लगाये गये इस लंगर
की सराहना भी की। गांव बुटेरला तथा सेक्टर 41 की बड़ी संख्या
महिलाओं ने लंगर बनाने की तथा छोटे बच्चों ने लंगर बांटने की सेवा निभाई। अकाली
नेता हरदीप सिंह बुटेरला ने लंगर तैयार करने तथा बांटने में महिलाओं एवं बच्चों की
शमूलियत एवं उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से युवा पीढ़ी को अपने
सिख इतिहास से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। आज के लंगर में समाज सेवी सोनी
गोयल, रामलीला कमेटी सेक्टर 22 के
अध्यक्ष राहुल, पुलिस इंस्पेक्टर रोहताश गोयल, सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब-इंस्पेक्टर भूपिन्द्र
सिंह, पूर्व सरपंच गुरमुख सिंह, गुरूद्वारा
सिंह सभा बुटेरला के अध्यक्ष अमनदीप सिंह, परजिन्द्र सिंह
लाली, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह,
परविन्द्र सिंह हीरा, सर्कल अध्यक्ष बलविन्द्र
सिंह, अजीत कर्म सिंह इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल-41 की अध्यापिका अमनदीप कौर की अगुआई में छात्रों ने भी लंगर में पहुंच कर
सेवा निभाई।
No comments:
Post a Comment