Saturday 23 December 2023

NT24 News Link : अयोध्या से आए पूजित कलशों का वितरण.....

धनवंतरी नगर में अयोध्या से आए पूजित कलशों का वितरण का कार्य संपन्न 

धनवंतरी नगर के अंतर्गत सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मंदिरों में कलश स्थापित

विनय कुमार

चण्डीगढ़

श्री राम मंदिर, सेक्टर 47-डी के प्रांगण में अयोध्या से आए कलश के पूजन के बाद धन्वंतरी नगर की अलग-अलग बस्तियों के लिए हवन एवं पूजन के बाद कलश श्रद्धालुओं को दिए गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। मातृशक्ति की भागीदारी जबरदस्त रही। श्री राम मंदिर से सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मन्दिरों के लिए अलग अलग पूजित कलश दिए गए। श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ पूरी भक्ति पूर्वक अपने-अपने कलश को लेकर अलग अलग सेक्टर में मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद स्थापित किए। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति, चण्डीगढ़ के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक से 15 जनवरी तक चण्डीगढ़ में तीन लाख घरों में अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जायेगा। धनवंतरी नगर अभियान समिति के संयोजक मंडल के प्रमुख शिव कुमार, प्रभुनाथ शाही एवं श्रीमती ऋतु सूद ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए अलग-अलग बस्तियों के संयोजक मंडल से आग्रह किया कि आगे हर घर को संपर्क करना है एवं पूरे धनवंतरी नगर को राममय बनाना है। मंदिर के प्रधान रविंदर सूद ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि  अयोध्या से आया हुआ पूजित कलश उनके मंदिर में स्थापित किया गया और यहां से हवन पूजन के बाद बाकी बस्तियों को कलश दिए गए।

 

No comments: