Saturday, 23 December 2023

NT24 News Link: 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सही मायनों में हुई क्रिसमस....

क्रिसमस व नए साल पर लगा पुराने  कपड़ों व खिलौनों का लंगर

100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सही मायनों में हुई क्रिसमस

विनय कुमार

चंडीगढ़

गर्म कपड़े, खिलौने मिलने की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ़ नज़र आ रही थी , ए एल सी डिस्ट्रिक्ट वन मोहाली में चलो खुशियां लाएं उपक्रम के तहत बच्चों के लिए झूलों , कार्टून कैरेक्टर , गेम्स, खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका इन जरूरतमंद बच्चों ने खूब आनंद लिया । कार्यक्रम में सुखशिन्दर सिंह शिंदा व बनींद्रजीत सिंह की मौजूदगी में जरूरतमंद बच्चे  शहर भर से इकठ्ठे हुए गर्म कपड़ों व खिलौने देख चहकते नजर आए। ग्रुप के एम डी ने इस करुणात्मक प्रयास के बारे में बात करते हुए बताया कि हम सब की वस्तुएं यदि  जरूरतमंद बच्चों के काम आजाएं तो इससे ज्यादा सन्तुष्टि हो ही नहीं सकती। ए एल सी  ग्रुप के एम डी का कहना था कि नए साल व क्रिसमस पर जश्न तो हम हर वक्त ही मानते हैं लेकिन इस बार हम चाह रहे थे की तन पर आवश्यक गर्म कपड़ों से  सर्दी में ठिठुर  रहे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाएं , यही हमारा क्रिसमस व नए साल का जश्न है ।

 

No comments: