100 दिवसीय विकसित भारत एम्बेसडर बनाने और नमो एप प्रसार को लेकर हुई भाजपा चंडीगढ़ में बैठक
चंडीगढ़
भाजपा चंडीगढ़ कार्यालय में विकसित भारत
एम्बेसडर 100
दिवसीय चैलेंज अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री जे. पी.
मल्होत्रा और उत्तर भारत के नमो एप के प्रभारी श्री हर्ष चतुर्वेदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जन-जन को नमो ऐप के माध्यम से विकसित भारत
एम्बेसडर बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। हर्ष जी ने कार्यकर्ताओं
को सम्बोधित करते हुए कहां की हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए की प्रत्येक भारतीय के
स्मार्ट फोन में नमो एप हो जिससे विश्व के सबसे लोकप्रीय प्रधानमंत्री की गतिविधियों
से जुड़ा रहे और प्रत्येक नागरिक अपना सुझाव भी उन तक पहुंचा सके। इस अवसर पर
चंडीगढ़ में इस अभियान को कर्मठता से लागू करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री
मल्होत्रा ने कहा कि चंडीगढ़ की मार्केटों में स्टॉल लगा कर इस अभियान को गति
मिलेगी और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से अपने सुझाव भी भेज सकेंगे। इस बैठक के
समापन संदेश में प्रदेश संयोजक दीपक मल्होत्रा ने समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन
किया की इस अभियान को समाज के हर वर्ग महिला, युवा,
अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तक पहुंचने के लिए तत्परता से चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ता
कार्य करेंगे। इस दौरान चंडीगढ़ के नमो एप संयोजक दीपक मल्होत्रा, सह संयोजक राजीव खोसला, सौरभ जैन और समीर चाकू
सहित ज़िला संयोजक रवि रावत, अनीश ककीरला, बी एस सैनी, मनोज बिंदल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मेहकवीर संधू, युवा
मोर्चा सोशल मीडिया विभाग से जीनत राणा, गगन बिंदल,
वैभव, महिला मोर्चा से योगिता चौहानजिला
महासचिव
No comments:
Post a Comment