चंडीगढ़ हुआ राममय,शहरवासी कुमार विश्वास की रामकथा सुन हुए गदगद - श्री राम कृपा ट्रस्ट
सेक्टर 34 में कथा के मंच पर कल शाम को ट्रस्ट ने भेंट
किये 11 किलो लड्डू ,कन्हैया मित्तल को
सेक्टर 34 में ही रहेगा राम मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप
चंडीगढ़
कुमार विश्वास के आगमन से राममय हुए
शहरवासियों के लिए राम मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप दर्शन हेतु प्राण प्रतिष्ठा तक
विराजमान रहेगा । उधर सेक्टर 18 के
मंदिर में 108 क्विंटल लड्डुओं का प्रसाद बन रहा है । 21
जनवरी को प्लाजा में दीपमाला से प्रभु राम की मूरत भी शहरवासियों को
आकर्षित करेगी , जानकारी दी श्री राम कृपा ट्रस्ट के मेयर
अनूप गुप्ता , प्रदीप बंसल , रामबीर
भट्टी , जगमोहन गर्ग , नवराज मित्तल ने
जानकारी दी । ट्रस्ट कैसे हैं और कौन है बताया कि शहर वासी कुमार विश्वास व
कन्हैया मित्तल के तीन दिवसीय राम नाम के रसपान से अत्यंत उत्साहित हैं , इसीलिए शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम को लगातार सात दिन हम जारी रखकर पूरे
शहर वासियों को राम नाम में ही रमे रहना देना चाहते हैं ।
No comments:
Post a Comment