जो अपना नाम जपवाणे लगे, वह असली गुरु नहीं है : जया किशोरी
श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली, अंबाला,
पटियाला तक से पहुंच रहे हैं श्रद्धालुगण
मोहाली
आज इस जगत में जगह-जगह आपको गुरु तो बहुत मिलेंगे, पर देखना कहीं गुरु का चुनाव करते समय धोखा मत खा जाना। इस बात का ध्यान रखना कि जो परमात्मा से जोड़े, परमात्मा का रास्ता दिखाए वही असली गुरु है। इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो अपना नाम जपवाणे लगे वह असली गुरु नहीं है, वह आपको गलत रास्ते पर लेकर जाएगा। असली गुरु आपको सच्चाई का रास्ता दिखाते हुए भगवान का नाम सिमरन करने की तरफ ले जाएगा। इसलिए गुरु की पहचान करते हुए किसी धोखे में मत पड़ जाना। यह प्रवचन विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी ने मोहाली जिले के बनूड़ कस्बे में बनूड़ - लांडरां रोड पर स्थित द लुटियंस में एमबीडी बिल्डर ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहे। आयोजक ग्रुप के बिज़नेस हेड सतविंदर पाल ने जानकारी देते बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का समापन 21 जनवरी को होगा व सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भोग डाला जायेगा। तदोपरांत अटूट भंडारा चलेगा। कथा सुनने के लिए चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली, अंबाला, पटियाला तक से श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment