तू ही तू में अम्मी हुजूर शहंशाह का 64वां सालाना उर्स-ए-मुबारक व सर्वधर्म समागम जारी
श्रीमद्भागवत कथा, श्री गुरु ग्रंथ साहब जी व श्री राम चरितमानस का अखंड पाठ, पंजाबी सूफी महफ़िल व शब-ए-सूफ़ियाना का हो रहा
है आयोजन : तेजिंदर चौहान
प्रख्यात गायक कलाकार नीलम शर्मा, मानक अली, मास्टर सलीम, सरदार
अली-असलम अली द्वारा सूफ़ी कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे
चण्डीगढ़
माता राम बाई चेरिटेबल ट्रस्ट राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा मर्द-ए-कलंदर माता रामबाई जी, अम्मी
हुजूर शहंशाह का 64वां सालाना उर्स-ए-मुबारक एवं सर्वधर्म
समागम प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी अपनी कदीमी रिवायात के मुताबिक 14 से 20 जनवरी तक तू ही तू, राम
दरबार में शहजादा पप्पू सरकार जी गद्दीनशीं के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जा रहा
है। संस्था के प्रवक्ता तेजिंदर चौहान, जो हर वर्ष दुनिया के
सबसे बड़े रावण के दहन कार्यक्रम के लिए जाने जाते हैं, ने
यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि
श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के साथ 14 जनवरी से समारोह प्रारम्भ
हो चुके हैं। 15 को श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का अखंड पाठ व 16
को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। 17 को श्री
गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ का भोग डाला गया व तदोपरांत गुरु का अटूट लंगर
बरताया गया। आज 18 जनवरी को श्री राम चरितमानस का अखंड पाठ
शुरू हुआ जबकि 19 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे श्री रामचरित मानस पाठ का भोग डलेगा व लंगर होगा। इसी दिन रात्रि 6.30
बजे पंजाबी सूफी महफ़िल आयोजित की जाएगी जिसमें प्रख्यात गायक कलाकार
नीलम शर्मा, मानक अली व मास्टर सलीम शिरकत करेंगे। 20
जनवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का भोग डाला जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे सर्व धर्म समागम व हवन होगा
जिसके बाद गुरु का लंगर बरताया जाएगा। शाम चार बजे रस्म-ए-झंडा आयोजित की जाएगी
तथा सांय छह बजे फ़रियाद होगी। आखिर में शब-ए-सूफ़ियाना
आयोजित की जाएगी जिसमें पंजाबी सूफ़ी गायक सरदार अली और असलम अली द्वारा सूफ़ी कलाम
प्रस्तुत किए जाएंगे। अंत में गुरू का लंगर भंडारा
वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment