7 जनवरी को छठा साईं मूर्ति स्थापना दिवस
मंदिर में सवा लाख जोत का स्वस्तिक
बनाकर बत्तियों को एक साथ जलाया जायेगा
विनय कुमार
पंचकूला
संस्था साईं धाम सरकार की ओर से छठे
साईं मूर्ति स्थापना दिवस का आयोजन 7 जनवरी,
रविवार को रामगढ़ के सीरत एन्क्लेव के साईं मंदिर में किया जाएगा।
संस्था के सदस्य व मंदिर के पुरोहित शंकराचार्य ने बताया कि इस स्थापना दिवस की
शुरुआत 6 जनवरी की शाम को हो जाएगी। पुराणों में सवा लाख का
खास विधान है। ऐसी मान्यता है कि इतनी संख्या में जाप करने या ज्योति प्रज्वलन से
मनोवांछित इच्छा पूरी होती है। इसलिए लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए मंदिर
में पहले सवा लाख जोत का स्वस्तिक बनाकर बत्तियों को एकसाथ जलाया जायेगा। साथ ही
बाबा के दरबार की सजावट होगी। अगले दिन रविवार, 7 जनवरी को
मूर्ति स्थापना दिवस की शुरुआत सुबह 5 बजे काकड़ आरती से
होगी। फिर बाबा का मंगल स्नान करवाकर पूजा-अर्चना और भव्य आरती कर 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाकर प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद साईं बाबा का
भजन कीर्तन सभा का आयोजन होगा, जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगी। सिंगर निखिल और राज सहित कई आर्टिस्ट
बाबा का भजनों से गुणगान करेंगे। इस कीर्तन सभा में स्थानीय एमएलए मुख्य अतिथि रहेंगे। संकीर्तन के बाद गोद भराई की रसम अदा की
जायेगी।
No comments:
Post a Comment