इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज
चंडीगढ़
कार्यालय
महालेखाकार (ले. व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड
अकाउंट्स डिपार्टमेंट के तीन दिवसीय नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत
सेक्टर-42 स्थित बैडमिंटन हॉल में की गई| इस टूर्नामेंट का
उद्घाटन मुख्य अतिथि संजीव गोयल, डायरेक्टर जनरल ऑफ़ ऑडिट,
डिफेन्स सर्विसेज ने किया| इस अवसर पर तेग
सिंह, महालेखाकार ने आए हुए विशेष मेहमानों एवं खिलाडियों का
स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का
आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिससे कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता रहे| मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल की अवधारणा से लोगों का जीवन बेहतर होता है|
इन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में
खेल की भावना से अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करें| इस
टूर्नामेंट में प्रधान महालेखाकार जम्मू कश्मीर, प्रधान
महालेखाकार (ऑडिट) उत्तराखंड, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट)
हरियाणा, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट) शिमला, महालेखाकार पंजाब, प्रधान महालेखाकार ऑडिट दिल्ली,
प्रधान महालेखाकार यू.पी. कार्यालयों के टीम भाग ले रहीं हैं|
टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक रहा|
मेंस टीम चैंपियनशिप में पीएजी उत्तराखंड ने पीएजी जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया। एजी ऑडिट दिल्ली की टीम ने एजी हरियाणा को 3-0 से हराया। एजी पंजाब की टीम ने एजी यूपी प्रयागराज को 3-0 से हराया। एजी पंजाब के साहिल कटारिया ने एजी यूपी के ऋषि पल्लव को 21-15,
21-11 से हराया। एजी पंजाब के रवजोत सिंह ने एजी यूपी के अंकित पटेल
को 21-13, 21-11 से हराया। मेंस डबल में एजी पंजाब के साहिल
कटारिया और सतेन्द्र मलिक ने एजी यूपी के अजय यादव और ऋषि पल्लव को 21-15 और 21-7 से शिकस्त दी। व्यक्तिगत महिला मुक़ाबलों
में दिल्ली की स्वाति शर्मा ने पीएजी उत्तराखण्ड की सरूनी शर्मा को 21-3,
21-8 से हराया। उधर दूसरे मुक़ाबले में दिल्ली ऑडिट की भव्या ऋषि ने
अंशुमिता को 21-7,21-7 से हराया। एजी हिमाचल की कीर्ति
चतुर्वेदी ने एजी यूपी की नेहा वर्मा को 21-6, 21-6 से
हराया। दिल्ली ऑडिट की स्वाति शर्मा ने एजी हरियाणा की नजमा ख़ान को 17-21,
21-11, 21-17 से हराया। एजी यूपी प्रयागराज की प्रियंका कुमावत ने
एजी हिमाचल की दक्षा गौतम को 21-10, 21-11 से हराया।
No comments:
Post a Comment