पुटा के अध्यक्ष व सचिव की अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के प्रति बढ़ रहा है रोष :
जल्द आकस्मिक जीबीएम बुलाने की मांग की
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) के
अध्यक्ष प्रो. अरमरजीत एस. नौरा व सचिव डॉ. मृत्युंजय अध्यक्ष की कथित
अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के प्रति सदस्यों का रोष बढ़ता जा रहा है। पुटा सदस्यों प्रो. नवदीप गोयल के अलावा सुमन सुम्मी, विशाल शर्मा, एमसी सिद्धू, नरेश
कुमार, प्रवीण कुमार, दीप्ति गुप्ता,
कविता तनेजा, सुखबीर कौर, गौरव कल्होत्रा, जगजीत सिंह, रजत
संधीर, नवीन कौशल, जितेंद्र ग्रोवर,
अमीर सुल्ताना व वाईके रावल आदि का आरोप है कि 12 जनवरी के उनके पत्र का अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है तथा ना ही इस
पर चर्चा के लिए कोई कार्यकारी बैठक बुलाई गई। इन सभी ने पत्र लिख कर अध्यक्ष और
सचिव के अलोकतांत्रिक कामकाज पर चर्चा करने के लिए सात 7 कार्य
दिवसों के अंदर एक आकस्मिक सामान्य निकाय बैठक (जीबीएम) बुलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment