विद्यार्थियों को सेना दिवस की महत्ता से करवाया जागरूक
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी में सुबह की स्पेशल
असेंबली के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय भारतीय सेना दिवस की महत्ता की
जानकारी दी गई। असेंबली में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एकेडमी के
डायरेक्टर मेजर जनरल एच जे सिंह वी एस एम ने
कहा कि राष्ट्रीय भारतीय सेना दिवस हर वर्ष 15 जनवरी को
मनाया जाता है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक वर्ष सेना दिवस
मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में पहला सेना दिवस 15 जनवरी
1949 को मनाया गया था। इस दिन भारतीय सेना की कमान एक भारतीय
नागरिक के हाथ में आई थी। ब्रिटिश प्रमुख सर फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेवा कमांडर
इन चीफ का पद लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को सौंपा था। इसके बाद से हर वर्ष 15
जनवरी को सेना दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना
दिवस पर उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी दी जाती है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा
और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने
कहा कि वर्ष 2020 में पहली बार हुआ पहली महिला आफिसर तानिया
शेर गिल ने लीड किया था। इस मौके पर पंजाब से सेना में करियर बनाने के चाहवान
विद्यार्थियों से 26 जनवरी को आयोजित किये जा रहे निःशुल्क
एंट्रेंस में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.missionnda.com रिलीज की
गई
No comments:
Post a Comment