Monday 15 January 2024

NT24 News Link : स्कूल में बिग आंटी मैथ क्वेस्ट के नतीजे घोषित...

न्यू पब्लिक स्कूल में बिग आंटी मैथ क्वेस्ट के नतीजे घोषित, 9दिसंबर को हुई थी परीक्षा

विनय कुमार

चंडीगढ़

न्यूपब्लिक स्कूल की फाउंडर  बिग आंटी यानि   शांता एच. सिंह की याद में, स्कूल प्रति वर्ष दिसंबर महीने में "बिग आंटी मैथ क्वेस्ट" आयोजित करता है ताकि छात्रों की गणित कौशल का मूल्यांकन किया जा सके। परिणाम उनके जन्मदिन के रूप में उनको याद करने के लिए रखा जाता   है। सत्र 2023-24 में भी इसे 9 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें ट्राइसिटी  के विभिन्न स्कूलों से लगभग 447 छात्रों ने भाग लिया। इसीलिए सोमवार को स्कूल में संस्थापक दिवस के रूप में मनायागया और विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए।जानकारी केअनुसार परीक्षा को दो श्रेणियों में आयोजित किया गया था - कनिष्ठ (VI–VIII) और वरिष्ठ (IX–X)। वरिष्ठ श्रेणी के लिए परीक्षा कक्षा X (सीबीएसई) के पाठ्यक्रम पर आधारित है और कनिष्ठ श्रेणी में यह कृतिक चिंतन और वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित है। जानकारी केमुताबिक इस परिणाम सूची में बिग आंटी मैथ्स क्विज (जूनियर) 2023-24 के नतीजे भीघोषित किए गए। जिनमें भवन विद्यालय सेक्टर-27 के 8वीं कक्षा के छात्र अभिराज जैनने 87.5 फीसदी अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया। जैन को पहले पुरस्कार के साथ5 हजार रुपये की धनराशि दी गई। सेंट कबीर पब्लिक स्कूल सेक्टर-26 के आर्यन सिंहसुमन ने 78.7 फीसदी हासिल करके दूसरा स्थान और 3 हजार रुपये प्राप्त किए। वहींगुरु नानक पब्लिक स्कूल के सच कीरत सिंह ने तीसरा स्थान और 2 हजार धनराशि हासिल की।वहीं बिग आंटी मैथ्स क्वेस्ट (सीनियर) 2023-24 के नतीजे में पहलापुरस्कार केबीडीएवी स्कूल के अंश वीर सिंह धालीवाल ने हासिल किया और 7500 रुपयेधनराशि हासिल की। वहीं दूसरे स्थान पर भवन विद्यालय सेक्टर-27 के सचित कुमार शर्मारहे, उन्होंने पुरस्कार के साथ 5 हजार राशि और सिदक गुलाटी ने तीसरा स्थान और 3हजार धनराशि हासिल की।

 

No comments: