पांचवें वार्षिक खेल समारोह ला वितासे में चण्डीगढ़ का दबदबा
चण्डीगढ़ की टीम
फुटबॉल और बास्केटबॉल में शीर्ष पर रहीं
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पांचवें वार्षिक खेल
समारोह 'ला वितासे' में
इस बार चण्डीगढ़ की टीम का दबदबा रहा। इसमें चण्डीगढ़ की टीम फुटबॉल और बास्केटबॉल में शीर्ष पर रही। यूईआई ग्लोबल एजुकेशन की ओर से
आगरा में आयोजित इस समारोह में संस्थान के सीईओ मनीष खन्ना ने सभी विजेता टीमों और
खिलाड़ियों को नकद राशि और पुरस्कार राशि और पुरस्कार प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि
खेल समारोह 'ला वितासे' का आयोजन आगरा
के प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। समारोह में आगरा, चण्डीगढ़,
नई दिल्ली, पुणे, त्रिवेंद्रम,
जयपुर और लखनऊ की टीमों ने भाग लिया जिसमें 500 से अधिक छात्र शामिल थे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल और सांस्कृतिक
कार्यक्रम में शेफ प्रतियोगिता (यूसीसी), बेड मेकिंग
प्रतियोगिता जैसे आतिथ्य कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया था जिसमें पुणे और
जयपुर का दबदबा रहा जबकि खेल आयोजनों में चण्डीगढ़, पुणे और
दिल्ली का । फुटबॉल और बास्केटबॉल में चण्डीगढ़ की टीमें पहले स्थानों पर रहीं और 400
मीटर रिले रेस और रस्साकशी में दूसरे स्थानों पर रहीं। उन्हें
क्रमशः 31 हजार रुपये, 6 हजार रुपये और
3 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में ताज व्यू आगरा के
महाप्रबंधक मनप्रीत छाबरा, जेपी
पैलेस के कार्यकारी महाप्रबंधक हर्ष मनु कौशिक, आईटीसी मुगल
आगरा की लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर मंदाकिनी शाह, आगरा की
एचआर शिवानी भी उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment