Saturday, 17 February 2024

NT24 News Link : गलत खान पान अपने पाचन तंत्र से दुश्मनी लेने के समान है : डॉ. बीरेंदर सिंह योगी..

सुरेंद्र कौर योगी ने किया पुलवामा शहीदों की याद में आयोजित मुफ्त आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैम्प का शुभारंभ

गलत खान पान अपने पाचन तंत्र से दुश्मनी लेने के समान है  : डॉ. बीरेंदर सिंह योगी

पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया : डॉ. संदीप संधू 

प्रदीप शर्मा, डॉ. संधू व डॉ. कपिला रहे मुख्य अतिथि : शिविर में 217 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

विनय कुमार

चण्डीगढ़

डॉ. योगी हेल्थ केयर द्वारा पुलवामा शहीदों की याद में मुफ्त आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रख्यात खानदानी हकीम हरभजन सिंह योगी की धर्मपत्नी सुरेंद्र कौर योगी ने किया। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद् के चण्डीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, जो चण्डीगढ़ विकास समिति (सीवीएस ) के चेयरमैन भी हैं, व सीवीएस की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू, सैक्टर 37 स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला के साथ साथ ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 22-सी के चेयरमैन सुभाष नारंग, अध्यक्ष गोपाल वाधवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम निझावन, उपाध्यक्ष अनिल ढींगरा व कैशियर दीपक नागपाल आदि भी मौजूद रहे। सेंटर के प्रबंधक निदेशक डॉ. बीरेंदर सिंह योगी ने बताया कि शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की अनुभवी टीम ने लगभग 217 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं ब्लड शुगर, बीपी चेकअप व दवाई भी मुफ्त वितरित की। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मरीज मधुमेह के ही थे। उन्होंने सभी उपस्थितजनों को सलाह दी कि गलत खानपान का मतलब अपने पाचन तंत्र से दुश्मनी लेना है। सही खानपान में फाइबर युक्त भोजन व ज्यादा मात्रा में पानी पीना अति आवश्यक है। डॉ. संदीप संधू ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन सभी वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इस दुखद घटना के सूत्रधारों को सबक सिखाने के लिए फौज को फ्री हैंड दिया व उसके बाद दुबारा दुश्मन हमारे देश की ओर आंख दिखाने की सोच भी नहीं पाया। यहां ये उल्लेखनीय है कि डॉ. बीरिंदर सिंह योगी को हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा द्वारा सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 

No comments: