3-दिवसीय
चंडीगढ़ कार्निवाल 2025
लीजर वैली में प्रारंभ
चंडीगढ़, राखी
: 3-दिवसीय
चंडीगढ़ कार्निवाल 2025
का शुभारंभ आज यू.टी. चंडीगढ़ प्रशासन के
गृह सचिव-व-सचिव पर्यटन मनदीप सिंह ब्रार द्वारा किया गया। गृह सचिव ने कार्निवाल
परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,
जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स, चंडीगढ़
के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक फ्लोट्स एवं विंटेज कारों का
प्रदर्शन शामिल था। दर्शकों ने रंग-बिरंगी प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया, विभिन्न
शहरों से आए कलाकारों से बातचीत की तथा उत्सवपूर्ण माहौल का आनंद लिया। सरकारी
विभागों ने अपने समर्पित स्टॉलों में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन
किया। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की विभिन्न सरकारी सोसाइटियों के
उत्पाद एवं ट्रैफिक जागरूकता से संबंधित पहलें भी प्रदर्शित की गईं। सांस्कृतिक
उत्सव और जन-जागरूकता का यह अनूठा समायोजन कार्निवाल के उद्देश्य—दर्शकों
को विविध एवं समृद्ध अनुभव प्रदान करना—को
उजागर करता है। कार्निवाल में लाइव पेंटिंग सेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं। आगंतुक
विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजनों का स्वाद फूड स्टॉलों पर ले सकते हैं तथा एमीज़मेंट
पार्क में एडवेंचर राइड्स का आनंद उठा सकते हैं। दिनभर चंडीगढ़, दिल्ली, त्रिपुरा, असम
एवं दक्षिण कोरिया के कलाकारों द्वारा आर्ट वर्कशॉप आयोजित की गईं। ट्राइसिटी के
युवा कलाकारों ने मिट्टी के बर्तन बनाना,
मूर्तिकला, प्रिंटमेकिंग और
पोर्ट्रेट पेंटिंग जैसी विधाओं का लाइव प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ कार्निवाल 2025 के
अंतर्गत “मिस्टिकल
कन्फ्लुएंस” नामक
विशेष कला प्रदर्शनी एवं वीडियो इंस्टॉलेशन का उद्घाटन भी गवर्नमेंट म्यूज़ियम एंड
आर्ट गैलरी, सेक्टर
10 में
किया गया। यह प्रदर्शनी दक्षिण कोरिया के कलाकार जांग ही मुन तथा भारत के कलाकार
देवेंद्र शुक्ला के कार्यों को प्रदर्शित करती है और 16 नवंबर
2025 तक
खुली रहेगी। 16 नवंबर
को शाम 4:30 बजे
कोरियन राइस पेपर एवं कैनवास पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त, “ग्लिम्पसेज़
फ्रॉम कार्निवाल – चंडीगढ़
कार्निवाल 2025” विषय
पर ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसकी
प्रविष्टियाँ 16 नवंबर
को दोपहर 1:00 बजे
तक सीएलकेए पैविलियन में जमा की जानी हैं। शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत
किया जाएगा, जिससे
आगंतुकों एवं फोटोग्राफी प्रेमियों को रचनात्मक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया
जा सके। 14 नवंबर
की शाम लाइव म्यूज़िकल बैंड प्रस्तुति से सजी रहेगी, जिसके उपरांत 15 नवंबर
को प्रसिद्ध गायक हरभजन मान तथा 16
नवंबर को गायक अभिजीत भट्टाचार्य के लाइव
सिंगिंग प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

No comments:
Post a Comment