हमारा लक्ष्य, खेलों में निवेश बढ़े, खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ मिले: अनुराग सिंह ठाकुर
चंडीगढ़ / हिमाचल, विनय कुमार : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ के 26 वें मिनिथॉन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित होकर विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं देकर छात्रों को संबोधित किया। यह इवेंट रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस का सालाना इवेंट है। इस इवेंट में ट्राइसिटी और पंजाब रीजन के 29 अलग-अलग स्कूलों के लगभग 2730 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया । अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में दायित्व संभालने पर, देश का खेल बजट 800 करोड़ था, और आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का खेल बजट 3700 करोड़ है, जोकि यूपीए सरकार के खेल बजट से लगभग 5 गुणा अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में खेल क्रांति लाने के लिए अपनी खेल- खिलाड़ी हित की नीतियों के माध्यम से वचनबद्धता दोहराई है, प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर या ना जीत पाने पर , दोनों परिस्थितियों में मिलते हैं, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। मोदी सरकार ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र खिलाडियों को खेलो इंडिया के तहत आगे बढ़ाया है। पांच वर्ष बाद 2030 में भारत कामन वेल्थ खेल का आयोजन करने जा रहा है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश बदल रहा है । अब चाहे यह देश की आर्थिक उन्नति की बात हो या फिर खेल में प्रगति की भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। खेल के क्षेत्र में 2014 से लेकर अब तक नरेन्द्र मोदीजी की सरकार ने जो फैसले लिए उसका एक ही उद्देश्य रहा है, और यह उद्देश्य भारत को वैश्विक खेल शक्ति बनाना। हमारा लक्ष्य है भारत को पाँच वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करना। हमने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और खेल में विकास के बिना यह संकल्प अधूरा है और नरेन्द्र मोदी जी की सरकार इस संकल्प की सिद्धि के लिए काम कर रही है क्योंकी हमारे पास निति भी है और नीयत भी है” देश भर में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जा रही है मगर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ये आयोजन नया नहीं है। पूर्व में सांसद खेल महाकुंभ नाम से इस आयोजन के 3 संस्करण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हज़ारों खिलाड़ी पहले ही भाग ले चुके हैं। यह आयोजन ज़मीनी स्तर पर मौजूद खेल प्रतिभाओं को ढूढ़ने, उन्हें अवसर देने व निखारने का मंच है जहां से वो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव अपने प्रदेश का मान बढ़ा सकें। ऐसे खेल आयोजनों से खेल व खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं साथ ही में स्पोर्टिंग कल्चर व यूथ लीडरशिप को भी बढ़ावा मिलता है। खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही साथ में उनके अंदर नेतृत्व करने के गुण का विकास होता है। मेरा सदा से प्रयास रहा है कि हिमाचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्लेटफ़ार्म मिले व उनकी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो“ अनुराग सिंह ठाकुर के साथ श्री अंगद बीर सिंह (इंडियन हॉकी प्लेयर), श्री विवेक ठाकुर (इंडियन एशियन टीम कोच), श्री योगेश जोशी (फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ एवियोक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड),श्री राजन अग्निहोत्री (CA), सुश्री ज्योति सोई (CA), डॉ. बृजेश लाल लकरिया (प्रिंसिपल साइंटिस्ट), डॉ. दिनेश जिंजर (साइंटिस्ट इन एग्रीकल्चर), और श्री एम. एस. मान IPS (रिटायर्ड) रेस को हरी झंडी दिखाने और प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के खास मेहमान थे।

No comments:
Post a Comment