Showing posts with label Mobile No.: 9878562681. Show all posts
Showing posts with label Mobile No.: 9878562681. Show all posts

Sunday, 21 October 2018

रोमांस और कॉमेडी से भरपूर “ रांझा रेफ्यूजी ” पंजाबी फिल्म जल्द ही गुदगुदाएगी दर्शकों को

रोमांऔर कॉमेडी से भरपूर रांझा रेफ्यूजी पंजाबी फिल्म जल्द ही गुदगुदाएगी दर्शकों को
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
' रांझा रेफ्यूजी ' आगामी पंजाबी फिल्म है जो 26 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है । यह निर्माता तर्सेम कोशल और सुदेश ठाकुर द्वारा बनाई गई है । उत्पादन के बैनर के तहत उत्पादित । यह फिल्म अवतार सिंह द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है, जो कि फिल्म मिट्टी ना फ़रोल जोगिया (2015) और रुपिंदर गांधी: द रॉबिनहाउस (2017) के लिए प्रसिद्ध है, जो की इन दोनों फिल्मों के लेखक और निर्देशक थे फिल्म ' रांझा रेफ्यूजी '' में, रोशन प्रिंस ' रांझा सिंह ' की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी दिलचस्पी सानवी धीमान  में है
       यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बारे में भी बात करती है । इस फिल्म का मुख्य आकर्षण यह है कि रोशन प्रिंस ट्रेलर में दोहरी भूमिका में दिखाई देते है। यह फिल्म एक रोमांटिक नाटक है और कॉमेडी से भरपूर है । 1971 के युद्ध से पहले के वर्षों में स्थापित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो अपने जीवन के प्यार को पाने का प्रयास करता है, जिसका नाम प्रीतो है । प्रीतो की मां उसकी शादी कहीं और तैय कर देती है और रांझा उस विवाह को तोड़ने के हर संभव प्रयास करता है । अंत में, उसे सफलता मिलती है, लेकिन इसके कारण, उसे पूरे गांव के गुस्से का सामना करना पड़ता है और उसे गांव छोड़ना पड़ता है । फिर वह एक और नया अध्याय शुरू करने के लिए सेना में शामिल हो जाता है, जहां उसे अपने हमशक्ल का सामना करना पड़ता है, जो सीमा के दूसरी तरफ है

     यह रोमांचित फिल्म 26 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है । इस फिल्म के कलाकारों में रोशन प्रिंस, सानवी धीमान,  करमजीत अनमोल, हरबी संघा, मलकीत  रोनी और निशा बानो शामिल हैं । संगीत गुरमीत सिंह, जस्सी एक्स और आर. डी.  बीट ने दिया है, जबकि बाबू सिंह मान और हैप्पी रायकोटी द्वारा लिरिक्स लिखे गये हैं । जबकिं फिल्म के गानों के लिए आवाज़ रोशन प्रिन्स, मन्नत नूर, फरोज़ ख़ान, नच्छतर गिल और जग्गी बाजवा ने दी है |

Monday, 9 July 2018

पंचाग : * दिनांक - 10 जुलाई 2018*, * दिन - मंगलवार*,




 * दिनांक - 10 जुलाई 2018*,  * दिन - मंगलवार*,  * विक्रम संवत - 2075*,* शक संवत -1940*, * अयन - दक्षिणायन*, * ऋतु - वर्षा*, * मास - आषाढ़*,  * पक्ष - कृष्ण*, *तिथि - शाम 06:45 तक द्वादशी*  *नक्षत्र - 11/07 रात्रि 03:16 तक रोहिणी*  *योग - रात्रि 08:26 तक गण्ड*  *राहुकाल - शाम 04:02 से 05:41*   *सूर्योदय - 06:04*,  * सूर्यास्त - 19:23*  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*  *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*
* विशेष *
द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*, *स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं। *     
* जानिये दीपक जलाने की सही विधि, पाइये शुभ लाभ *
*दीपक की बत्ती या लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयुवृद्धि, पश्चिम की ओर दुःखवृद्धि, दक्षिण की ओर हानि और उत्तर की ओर रखने से धन-लाभ होता है | लौ दीपक के मध्य में रखना शुभ फलदायी है |*, * इसी प्रकार दीपक के चारों ओर लौ प्रज्वलित करना भी शुभ है किंतु यदि लौ की संख्या सम ( 2,4,6 ....) हो तो ऊर्जा-वहन की क्रिया रुक जाती है | लौ की संख्या विषम (१,,५ ....) रखना लाभदायक है |*

* कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि  *
 *11 जुलाई 2018 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*, *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*,  *1).ॐ शिवाय नम:*,  *2).ॐ सर्वात्मने नम:* , *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*, *4).ॐ हराय नम:*, *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*, *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*,  *7).ॐ सद्योजाताय नम:*,  *8).ॐ वामदेवाय नम:* , *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* ,  *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*,  *11).ॐ ईशानाय नम:*, *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*,  *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*,  *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*,  *15).ॐ प्रधानाय नम:* ,  *16).ॐ व्योमात्मने नम:* ,  *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*,  *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु*, *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*, *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी । *, *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना | बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है । *.

            

पंचांग : * दिनांक - 09 जुलाई 2018 *, * दिन – सोमवार *



 * दिनांक - 09 जुलाई 2018 *,  * दिन – सोमवार *,  * विक्रम संवत – 2075 *,  * शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – आषाढ़ *, * पक्ष – कृष्ण *, * तिथि - रात्रि 09:27 तक एकादशी *, * नक्षत्र - सुबह 06:52 से कृत्तिका *, * योग - रात्रि 11:44 तक शूल *, * राहुकाल - सुबह 07:46 से 09:25 *, * सूर्योदय - 06:04 *,  *सूर्यास्त -19:23 * , * दिशाशूल - पूर्व दिशा में * ,* व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी *, * विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।। *
* आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*, * एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। *, * एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है। *, * जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। *, *योगिनी एकादशी * , * 08 जुलाई 2018 रविवार को रात्रि 11:31 से 09 जुलाई 2018 सोमवार को रात्रि 09:27 तक एकादशी है । *,  * विशेष 09 जुलाई 2018 सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें। *, * योगिनी एकादशी का व्रत महापापों को शांत करके महान पुण्य देने वाला है ।इसके व्रत से 88,000  ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल मिलता है। *
* भौमप्रदोष *
* 10 जुलाई 2018 मंगलवार को भौमप्रदोष है | *
* जिसके सिर पे कर्जा हो वे भौमप्रदोष के दिन नमक मिर्च बिना का भोजन करें और जप - तप अच्छी तरह से करें तो उन पर जल्दी दैवी शक्ति का वरदान मिलता है ...और कर्जे से मुक्त हो जाते हैं| उस दिन शाम के समय जप आदि विशेष रूप से करने से आदमी कर्जे के  भार से जल्दी छूट जाता है | *