तांडव फिल्म( वेब सीरीज) को तुरंत बैन किया जाए
: अशोक तिवारी
बराड़ ने किया लाइजर वैली का दौरा किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
जिलाधीश मनदीप सिंह बराड़ ने आज सेक्टर 10 स्थित लीजर वैली का दौरा किया
और आम जनता के लिए पार्क की स्थिति और सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिलाधीश ने
संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगंतुकों के लिए पार्क को और अधिक आकर्षक बनाने का
निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए पार्क का
रखरखाव बहुत जरूरी है। इसके अलावा, उपायुक्त ने आगंतुकों के
लिए फिटनेस ट्रेल्स की उचित कार्य स्थिति बनाए रखने के लिए इंजीनियरिंग विभाग को
निर्देश जारी किए।
आम आदमी पार्टी के परिवार में हुई वृद्धि, कई बड़े नेता ‘आप’ में हुए शामिल
गुरदासपुर के पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव गुरदीप सिंह रंधावा अपने साथियों समेत ‘आप’ में हुए शामिल
मोहाली
क्षेत्र से सम्बन्धित समाज सेवी और पूर्व सीनियर मेडिकल अफसर डा. दलेर सिंह मुलतानी
‘आप’ में हुए शामिल
‘आप’
की लोक समर्थकी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में हो रहे हैं
शामिल- जरनैल सिंह
रामनगर मौलीजागरा पार्ट 2 निवासियों ने मजबूरीवश किया हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन
कॉलोनी वासियों की मांग पहले की तरह ही कॉलोनी के अंदर मे ही किश्त जमा हो, नही तो मजबूरन अब करेंगे सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड का घेराव
पटियाला जिले में चल रहे नाजायज माइनिंग वाले स्थानों पर हरपाल सिंह चीमा ने साथियों समेत की छापेमारी, कैप्टन को बताया खनन माफिया का सरगना
विधान सभा में माफिया राज का उठाएंगे मुद्दा-हरपाल चीमा
रेत समेत हर तरह के माफिया के लिए कैप्टन और उसके मंत्री व विधायक
जिम्मेदार-नीना मित्तल
दिल्ली धरने में शामिल होने वाले कर्मचारियों को
बर्खास्त कर किसानों की आवाज दबाने का प्रयास न करें कैप्टन -मीत हेअर
बर्खास्त कर्मचारीओ को बहाल न करने पर 'आप
करेगी कैप्टन का घेराव
मोदी और कैप्टन मिलकर किसान आंदोलन को कुचलना चाहते हैं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
किसान आंदोलन में शामिल होने वाले पंजाब सरकार के
कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने का मामला सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान
में पार्टी के विधायक और राज्य युवाध्यक्ष गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि दिल्ली
धरने में शामिल होने के कारण कैप्टन प्रशासन ने फाजिल्का जिले के मनरेगा कर्मचारी
संघ के जिला महासचिव अमृतपाल सिंह को कुछ दिन पहले बर्खास्त कर दिया। अमृतपाल सिंह
का कसूर सिर्फ इतना था कि किसान परिवार से ताल्लुक रखने के कारण वे दिल्ली बॉर्डर
पर चल रहे किसान आंदोलन में अपने किसान भाईयों-बहनों का समर्थन करने के लिए धरने
में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी संगठनों के सदस्यों ने जब भारी
संख्या में बर्खास्तगी के विरोध में डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तब
बर्खास्तगी का मामला प्रकाश में आया। उन्होंने सवालिया लहजे में आगे कहा कि इससे
पता चलता है कि कैप्टन ने किसान आंदोलन के समर्थकों की आवाज दबाने के लिए अपने
अधिकारियों को कितनी छूट दे रखी है। आखिर किसके इशारे पर ये पदाधिकारी आंदोलन में
शामिल होने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त कर रहे हैं? आप
नेता ने कैप्टन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बर्खास्त किए गए कर्मचारी को
प्रशासन जल्द बहाल नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी कैप्टन के घर का घेराव करेगी। मीत
हेयर ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर कैप्टन सरकार उन्हें किसान
आंदोलन में शामिल होने से रोक रही है। तमाम तरह के सरकारी हथकंडे अपनाकर कैप्टन
प्रशासन सरकारी कर्मचारियों को डरा रही है, ताकि वे आंदोलन
में शामिल न हो सके। हजारों कर्मचारी इस भीषण ठंड में जान जोखिम में डालकर दिल्ली
की सडक़ों पर संघर्ष कर रहे अपने राज्य के किसान भाईयों-बहनों का समर्थन करने और
उनका हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली धरना स्थल पर जाना चाहते हैं, लेकिन बर्खास्तगी के डर से वे दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं। कैप्टन सरकार
द्वारा लगातार की जा रही इस तरह की आंदोलन विरोधी गतिविधियों से स्पष्ट संकेत
मिलता है कि कैप्टन आंदोलन को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और पंजाब के
किसानों की आवाज को दबाने के लिए सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने
कैप्टन पर हमला बोलते हुए कहा, यह बर्खास्तगी इस बात का सबूत
है कि कैप्टन, मोदी-शाह के साथ मिलकर किसान आंदोलन को कुचलना
चाहते हैं। कैप्टन इतने परिवारवादी व्यक्ति हैं कि सिर्फ अपने बेटे को ईडी से
बचाने के लिए इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही मोदी सरकार का
साथ दे रहे हैं। लेकिन कैप्टन को यह याद रखना चाहिए कि यह आंदोलन इतिहास की किताब
में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा और इस आंदोलन को कुचलने वालों का साथ देने
वालों में उनका नाम भी इतिहास के पन्नों पर काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
आप’ ने जस्टिस जोरा सिंह (रिटा.) को प्रदेश लीगल सैल का अध्यक्ष व एडवोकेट कशमीर सिंह मल्ली को प्रदेश सचिव किया नियुक्त
लाल चंद कटारूचक्क को एससी विंग का प्रदेश
अध्यक्ष व जीवन सिंह संघोवाल को उपाध्यक्ष की दी जिम्मेदारी
बरिन्दर शर्मा को प्रदेश इवेंट इंचार्ज किया नियुक्त
स्थानीय चुनावों के लिए ‘आप’
ने की 35 स्थानों
पर 320 उम्मीदवारों की
घोषणा
हम सभी सीटें जीतेंगे,
शहर की गंदगी के साथ-साथ राजनीतिक गंदगी को
भी करेंगे साफ - जरनैल सिंह/ भगवंत मान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी ने नगर निगम, नगर परिषद, नगर समिति और नगर पंचायत चुनावों के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने गुरुवार को 35 स्थानीय निकायों के 320 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप प्रदेश प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव अपने चुनाव चिन्ह ‘झाडू ‘ के साथ लड़ रही है और हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 35 स्थानीय निकायों के लिए अपने 320 उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें आदमपुर, भिखीविंड, समाना, मुकेरियां, ज़ीरकपुर, डेरा बस्सी, रय्या, बठिंडा, चमकौर साहिब, कपूरथला, शाम चौरासी, हरीयाना, उड़मुर टांडा, होशियारपुर, मेहतपुर, करतारपुर,नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, अलावलपुर, जगराओं, लोहियां खास, खरड, जंडिआला गुरु, दोराहा, अमरगढ़, अहमदगढ़, नंगल, मोगा, कोट ईसे खाँ, निहाल सिंह वाला, समराला, रायकोट, रमदास और मजीठा। आप नेताओं ने कहा कि इस बार पंजाब के लोगों के पास, आमलोगो लोगों के लिए काम करने वाले योग्य और इमानदार पार्षदों का चुनाव कर अपने शहर में बदलाव लाने का सुनहरा अवसर है। भगवंत मान ने कहा कि आज नगर निगमों और नगर समितियों में करोड़ों रुपये के घपले किए जा रहे हैं। इन घपलों, घोटालों और भ्रष्टाचारों को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि एक शिक्षित, सक्षम और इमानदार व्यक्ति को जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाए। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ से सडक़ों और नालियों की गंदगी के साथ-साथ राजनीतिक गंदगी को भी साफ करेगी और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएगी।
पंचकुला स्टेट क्राइम ब्रांच ने रेस्क्यू किए 6 बच्चे
बच्चों
को छुड़वाया
गया सेक्टर
20
की मोटर मार्किट से