उपायुक्त ने ली 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज, यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में तैयारी की समीक्षा की गई । बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश मनदीप सिंह बराड़ ने की । बैठक में COVID-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए आगामी 72 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से संबंधित प्रगति का जायजा लिया । जिसमें COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा और मास्क पहनना की आवश्यकता को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया । जिलाधीश बराड़ ने कहा कि समारोहों का औपचारिक हिस्सा उचित तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा, उसके बाद पुलिस दल और मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के साथ मार्च पास्ट किया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया कि कार्यक्रम में स्कूली छात्रों से संबंधित कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में शामिल अधिकारियों के साथ-साथ सभी शामिल होने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा, इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क पहनने के लिए भी सख्ती से पालन करना होगा । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सभा स्थल में की क्षमता से एक तिहाई लोग शामिल होंगे । बैठक में कुलजीत पॉल सिंह माहि, पीसीएस, सहायक उपायुक्त व प्रशासन, पुलिस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment