Thursday, 21 January 2021

NT24 News : स्थानीय चुनावों के लिए ‘आप’ ने की 35 स्थानों पर 320..........

स्थानीय  चुनावों के लिए आपने की 35 स्थानों पर 320 उम्मीदवारों की घोषणा

हम सभी सीटें जीतेंगे, शहर की गंदगी के साथ-साथ राजनीतिक गंदगी को भी करेंगे साफ - जरनैल सिंह/ भगवंत मान

 एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी  ने नगर निगम, नगर परिषद, नगर समिति और नगर पंचायत चुनावों के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने गुरुवार को 35 स्थानीय निकायों के 320 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप प्रदेश प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव अपने चुनाव चिन्ह ‘झाडू ‘ के साथ लड़ रही है और हम  सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 35 स्थानीय निकायों के लिए अपने 320 उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें आदमपुर, भिखीविंड, समाना, मुकेरियां, ज़ीरकपुर, डेरा बस्सी, रय्या, बठिंडा, चमकौर साहिब, कपूरथला, शाम चौरासी, हरीयाना, उड़मुर टांडा, होशियारपुर, मेहतपुर, करतारपुर,नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, अलावलपुर, जगराओं, लोहियां खास, खरड, जंडिआला गुरु, दोराहा, अमरगढ़, अहमदगढ़, नंगल, मोगा, कोट ईसे खाँ, निहाल सिंह वाला, समराला, रायकोट, रमदास और मजीठा। आप  नेताओं ने कहा कि इस बार पंजाब के लोगों के पास, आमलोगो लोगों के लिए काम करने वाले योग्य और इमानदार पार्षदों का चुनाव कर अपने शहर में बदलाव लाने का सुनहरा अवसर है। भगवंत मान ने कहा कि आज नगर निगमों और नगर समितियों में करोड़ों रुपये के घपले किए जा रहे हैं। इन घपलों, घोटालों और भ्रष्टाचारों को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि एक शिक्षित, सक्षम और इमानदार व्यक्ति को जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाए। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ से सडक़ों और नालियों की गंदगी के साथ-साथ राजनीतिक गंदगी को भी साफ करेगी और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएगी।

No comments: