Sunday, 29 April 2018

बंटी बैंस ने किया “ पहलवान मोहाली ” का उद्धघाटन




विनय कुमार

मोहाली
29 अप्रैल 2018
भंगड़ा डालने और बाकमाल कॉमेडी के बिना जिस बात के लिए सब से ज्यादा जाने जाते हैं वो हैं उनका खाने के लेकर प्यार मक्की की रोटी और सरसों का साग से लेकर ठंडी लस्सी तक पंजाबिओं का सारा भोजन पूरे संसार भर में बहुत ही प्रसिद्द हो चुका है । अब वक़्त है और डेसेर्ट्स जॉइंट्स है जिसकी खासियत होगा कश्मीर की वादियों का सब से प्रसिद्द खाना और आज ही इसका उद्धघाटन किया पंजाब के प्रसिद्द गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर बंटी बैंस ने। पहलवान मोहाली रेस्टोरेंट चंडीगढ़ - खरड़ हाईवे पर खुला है इस जगह आप अपने दोस्तों के साथ साथ अपने परिवार के साथ भी आनंद मान सकते हैं । स्वाद और ताजा फ़ूड लापरवाह और हार्दिक वातावरण और बहुत ही बेमिसाल सर्विस इस जगह की खूबियां हैं । इसमें उसी जगह बैठ कर खाने और साथ लेकर जाने दोनों ही विक्लप मौजूद हैं। यह ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए सब से अच्छी मिठाईयां सीधा जम्मू कश्मीर से लेकर आए हैं।
    पहलवान मोहाली की मालिक श्रुति जमाल ने कहा, 'जब भी हम कोई पहलवान देखते हैं तो हम देखते है एक मजबूत और तगड़ा इंसान । पहलवान मोहाली  में इस नाम के साथ बिलकुल वफादार रहते हुए सब से शुद्ध और ताजा मीठा खाना ही परोसा जाएगा । इस क्षेत्र में पहले ही बहुत सारे फ़ूड जॉइंट्स हैं पर हम ख़ास व्यंजन लेकर आए हैं जैसे चॉकलेट बर्फी, पंजीरी और सूंड आदि जो हम सीधा जम्मू कश्मीर की वादियों से आए हैं। हमारे मेनु में गुड का पतीसा भी है जो इस मनमोहक सूबे की खासियत है । यह ही हमारी पहल और वादा है पहलवान मोहाली में। जो लोग अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देते हैं उनको मध्य नज़र रखते हुए पहलवान मोहाली के मेनू में एक खास हिस्सा डाइट फ़ूड को भी दिया गया है जैसे कि प्लेट में स्प्राउट्स से लेकर क्लीर टी । इसके इलावा इसमें ग्राहकों के लिए एक और अच्छा ऑफर है जैसे श्रुति जमाल का यह मानना है कि ' खाने कि बर्बादी एक बहुत बड़ा पाप है ' उन्होंने सिर्फ ताजा खाना परोसने के साथ साथ किसी भी बर्बादी को रोकने के लिए फ्री और कम्प्लीमेंट्री मिठाईयां देने का भी वादा किया।
    पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नामवर चेहरे बंटी बैंस ने पहलवान का उद्धघाटन किया और कहा, ' मैं खाने का बहुत ही शौकीन हूँ और एक अच्छा रहा है कि मैं पहलवान का पहला मेहमान बन सका । मुझे यहां की सारी खूबियों को टेस्ट करने का मौका मिला । मैं खुद कुड का पतीसा और चॉकलेट बर्फी की गरंटी दे सकता हूँ । सब से अच्छी बात पहलवान की है की यहां सब ताजा और सस्ता है । मैं खुद इस जगह अपने दोस्तों और परिवार के साथ आता रहूंगा । आखिर में मैं सिर्फ यही कह सकता हूँ कि हर किसी को एक बार जरूर पहलवान मोहाली आए सब इसको पसंद करेंगे ।

No comments: