Sunday 29 April 2018

तबादले की कार्यवाई को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीएस भट्टी का तबादला करने की कड़े शब्दों में निंदा रमेश टॉक ने : तबादला तत्काल रद्द करने की मांग की 

तबादले की कार्यवाई को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया 

विनय कुमार 

चण्डीगढ़।
चण्डीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रिंसिपल रमेश टॉक ने भाजपा नेताओं के दबाव में चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीएस भट्टी को उनके मूल निवास पंजाब भेजने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तबादला रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इसे भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया। रमेश टॉक ने कहा की भट्टी एक कर्मठ अफसर के तौर पर जाने जातें हैं व उनकी रिटायरमेंट में भी अब केवल 5 महीने बाकी हैं। पंजाब सर्विस रूल्स के मुताबिक इतने कम समय रह जाने पर किसी व्यक्ति को दूसरी जगह पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता लेकिन बीजेपी ने जिस प्रकार चण्डीगढ़ के परम हितैषी अफसर विजय देव सिंह आईएएस को दबाव बनाकर चंडीगढ़ से वापिस दिल्ली भिजवा दिया था उसी प्रकार अब दबाव बनाकर पी एस भट्टी को पंजाब वापस भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में दो गुट होने की वजह से दोनों गुट अपना अपना दबाव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भट्टी के तबादले के पीछे चण्डीगढ़ भाजपा पर इस समय काबिज गुट का हाथ है। उन्होंने तबादला तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि नहीं तो उनकी एसोसिएशन सडकों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इस बाबत अगली रणनीति बनाएँगे।  

No comments: