Sunday 20 May 2018

बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउंड होंगे उपलब्ध : ढिल्लों


बच्चों को खेलने के लिए प्ले-ग्राउंड होंगे उपलब्ध : ढिल्लों


विनय कुमार

चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ में आये दिन किसी न किसी पार्कों  या घरों के साथ लगते पार्क में बच्चों के खेलने को लेकर लड़ाई झगरे होते रहते  हें l चंडीगढ़ के विभिन्न पार्कों के हालत तो इस कदर ख़राब हें आसपास में रहने वाले निवसियों को उनके वाहन खडे करने की जगह न मिल पाने की वजह से वे पार्कों में ही कार पार्क कर देते हैं जिससे उनकी देख-रेख और साफ-सफाई करना मुश्किन हो जाता है और वहाँ सैर करना और बेठना भी मुश्किल हो गया है l
       इन्ही झगडों के निपटारे को लेकर सेक्टर 46बी के केन्द्रीय कर्मचारी फ्लेट निवासियों की चल रही पुरानी मांग थी की बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउंड उपलब्ध कराया जाए
 यह मांग बरसों से लटकी  हुई  थी, जिसे चंडीगढ़ के  सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने स्वीकार कर लिया एवं जल्द ही इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया l पार्क और खेल मैदान बनने की खबर से अब बच्चों एवं बड़ो में खुशी की लहर दौड़ गई l भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, मोनिका भारद्वाज के विशेष प्रयास से सीनियर डिप्टी मेयर ढिल्लो जी के संज्ञान में  यह  पेंडिंग कार्य को  लाया गया l  गौरतलब है  की ग्रीन पार्क  मैं बच्चों को  खेलने के लिए  बहुत ही ज्यादा  मुश्किल आ रही थी, जिससे कई बार झगड़े भी हुए, पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा l
यह मांग उठ रही थी  की पार्क को आधा खेलने के लिए एवं आधा  ग्रीन पार्क बना दिया जाए l लेकिन  आज  एरिया पार्षद  ढिल्लो  ने  ध्यानपूर्वक इनकी मांगों पर विचार किया और ऐलान किया कि उनकी मांगों को  जल्द पूरा कर दिया जाएगा l महिला नेता मोनिका भारद्वाज और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने उनकी इस  मांग को पूरी करने के लिए सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि कार्य को यथासंभव जल्द पूर्ण करवा दिया जाएगा l

No comments: