भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष गौरव गोयल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात : कर्नाटक विजय की बधाई दी
भाजयुमो के बिना भाजपा
कुछ भी नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एन टी24 न्यूज़
चण्डीगढ़
देश भर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के
अध्यक्षों के साथ-साथ भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव गोयल ने गत
रोज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की व उन्हें कर्नाटक विजय की
बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजयुमो अध्यक्षों के साथ 2019
चुनावों को लेकर संगठन की रणनीति सम्बन्धी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो के बगैर भाजपा कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कर्नाटक के चुनावों में भाजपा की कामयाबी के लिए भी भाजयुमो के नेताओं व
कार्यकर्ताओं के योगदान को विशेष तौर पर रेखांकित किया। इस मौके पर भाजयुमो की
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन भी मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री ने
उपस्थित भाजयुमो नेताओं को निर्देश दिया कि वे प्रदेश स्तर पर 5-5 या 10-10
अच्छे एवं प्रभावशाली डिबेटर तैयार करें जिन्हे बाद में राष्ट्रीय
स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा युवा संसद भी आयोजित करने का सुझाव
दिया।श्री मोदी ने कहा कि अगले आम चुनावों तक भाजयुमो 22 करोड़
परिवारों तक अपनी पहुँच बनाये व भाजपा की नीतियों व उपलब्धियों के बारे में उन्हें
भली प्रकार से अवगत कराये ताकि चुनावों में बड़ी कामयाबी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा
कि सभी भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को ये संकल्प लेकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट
जाना चाहिए कि 2018 के चुनाव में 2014 से
भी अधिक सीटें हासिल करनी हैं।एडवोकेट गौरव गोयल के साथ चण्डीगढ़ भाजयुमो के नेता
अमित राणा, जो आजकल जम्मू-कश्मीर में सह-प्रभारी हैं,
भी पीएम से मिले।
No comments:
Post a Comment