एन टी 24 न्यूज़
नई दिल्लीः टैलीकॉम कमीशन ने लोकल और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स
में मोबाइल फोन कॉल्स और इंटरनैट के इस्तेमाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जबकी
ये सर्विसेज कुछ शर्तों के साथ मिलेंगी। यह मंजूरी मंगलवार को हुई कमीशन की मीटिंग
में दी गई। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन के मुताबिक, कमीशन ने इंटरनैट टेलीफोनी को लेकर टैलीकॉम
रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की सिफारिशों को भी मंजूरी दे दी है । उन्होंने यह भी कहा कि टैलीकॉम से जुड़ी शिकायतों से निपटने के लिए एक
लोकपाल (ओमबड्समैन) बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। लोकपाल को
ट्राई के तहत स्थापित किया जाएगा और इसके लिए ट्राई एक्ट में संशोधन की जरूरत
होगी । हर तिमाही लगभग 1 करोड़ शिकायतें सुंदरराजन ने कहा कि टैलीकॉम सेक्टर में हर तिमाही लगभग 1 करोड़ शिकायतें आती हैं। लोकपाल की नई व्यवस्था एक बेहतर और संतोषजनक
शिकायत निवारण सिस्टम की ओर ले जाएगी।
No comments:
Post a Comment