मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहुंचे धर्मशाला
धर्मशाला (एनटी24एन) : मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि संग मंगलवार हिमाचल प्रदेश कांगड़ा पहुंचे । सुरक्षा
के पुखता इंतजामों के बीच वह गग्गल एयरपोर्ट पर उतरे, जहां उनका हिमाचली रीतिरिवाज़ से स्वागत किया
गया । सचिन तेंदुलकर हिमाचल में दुनिया के सबसे खूबसूरत अंतराष्ट्रीय क्रिकेट
स्टेडियम धर्मशाला में बन रहे क्रिकेट संग्रहालय का 2 मई को
शिलान्यास करेंगे। जिसमे धर्मशाला स्टेडियम क्रिकेट म्यूजियम भी खोला जाएगा । मिली जानकारी के मुताबिक उनके बेटे
अर्जुन तेंदुलकर पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं । धर्मशाला स्टेडियम में सचिन
का स्टेचू भी लगाया जाएगा । इसके साथ ही यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व
कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल
कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के भी स्टेचू रखे जाएंगे ।
No comments:
Post a Comment