Tuesday, 22 May 2018

आचार्यकुल द्वारा अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन


आचार्यकुल द्वारा अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन




विनय कुमार
चंडीगढ़
आचार्यकुल संस्था इस वर्ष अपनी स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्य में 17-19 अक्तूबर 2018 को बोध गया (बिहार) में एक अंर्तराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है । इस के अतिरिक्त आचार्यकुल संस्था से संबधित जानकारी प्रदान करने के लिये 50 हजार फोल्डर प्रकाशित कर वितरित किए जायेंगे । यह जानकारी आज यहां आचार्यकुल संस्था की बैठक को संबोधित करते हुए डा. हीरा लाल श्रीमालीअध्यक्ष (अखिल भारतीय आचार्यकुल) ने दी । श्रीमाली ने चंडीगढ़ संस्था द्वारा प्रकाशित ‘आचार्यकुल समाचार‘ की प्रंशसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा यह प्रयास सराहनीय है । पत्रिका पाठकों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान कर रही है ।
आचार्यकुल चंडीगढ़ के अध्यक्ष के.के.शारदा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संस्था ने आचार्यकुल और विनोबा भावे की जानकारी भावी पीढ़ी को प्रदान करने के लिये स्कूलों व कालेजों में सेमीनार आयोजित करने का फैसला किया हैं। आचार्यकुल समाचार इस संबन्ध में विशेषांक भी प्रकाशित करेगा। इस मौके पर संस्था की ओर से श्रीमाली को वित्तिय सहायता एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया ।
    इस अवसर पर उपाध्यक्ष व मुख्य संपादक प्रेम विजसचिव डा. देवराज त्यागीसंपादक प्रज्ञा शारदासदस्य कंचन त्यागीपापिया चक्रवर्ती,प्रीति गोयलरमेश बलतजेन्द्र ठाकुरसुमन बेरी आदि उपस्थित थे।


No comments: