तिरंगे के अपमान करने वाले चंडीगढ़ पुलिस पर कार्रवाई की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना को रोकने के लिए पुलिस ने रचा झूठा षड्यंत्र
विनय कुमार
चंडीगढ़
21 अप्रैल 2018 को
सेक्टर 25 रैली मैदान चंडीगढ़ में चंडीगढ़ पुलिस पर कार्रवाई
की मांग के लिए नेशनल होमगार्ड एसोसिएशन ने हरियाणा प्रदेश के होमगार्ड जवानों का
अनिश्चितकालीन धरना की लिखित सूचना 18 अप्रैल 2018 को SSP चंडीगढ़ के कार्यालय को दिया था । जिसका
पुलिस के द्ववारा प्राप्ति नंबर 9808 और मोहर लगी है।
20 मई 2018 को रात्रि 11:30 बजे DSP CID चंडीगढ़ में एक लिखित पत्र नंबर 7585
देकर बताया कि धरना की लिखित सूचना एसएसपी चंडीगढ़ कार्यालय को नहीं
दी गई है। शहर मे 144 लगा होना बताया । शहर के अंदर भाजपा के
मंत्री और सासंद और कांग्रेस के पवन वंशल जो रैली कर
रहे है। उन लोगो के लिए 144 नही है। यह दोहरी नीति
चंडीगढ़ - पुलिस की तानाशाही को दिखा रहा है । चंडीगढ़ पुलिस ने 27
अप्रैल 2018 को चंडीगढ़ सेक्टर 28 में हाथों में तिरंगा लिए होमगार्ड जवानो पर लाठीचार्ज किया था । और तिरंगा
को हाथों से छीन कर गिराया गया था । तिरंगे के अपमान तिरंगा लिए जवानों के साथ
मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई एवं 2015 में
सर्वोच्च न्यायलय भारत के आदेश समान कार्य समान वेतन
हरियाणा सरकार से लागू करवाने की मांग के लिए धरना आयोजित किया गया था। चंडीगढ़
पुलिस अपनी तानाशाही को छुपाने के लिए एक बड़ा गंदा खेल खेला है। आजाद भारत में
गुलाम भारत की तानाशाही को दिखाने में चंडीगढ़ पुलिस सफल रही नेशनल होमगार्ड
एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार एवं
चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने मिलकर हरियाणा के 14025 होमगार्ड
जवानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया है तिरंगे के अपमान किए जवानों पर कोई
कार्रवाई नहीं कर के चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने अपमान में अपनी सहमति को दर्शा दिया
है। एसोसिएशन इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा । एसोसिएशन के महामंत्री कमल
किशोर शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने तिरंगे का अपमान करके राष्ट्रद्रोही रवैया
दिखाया है। हरियाणा सरकार ने 2015 के सर्वोच्च न्यायालय के
आदेश की अवमानना करके सर्वोच्च न्यायालय का अपमान किया है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
नारा देने वाली सरकार ने हरियाणा महिला होमगार्ड जवानों को गर्भवती अवस्था में
मातृत्व अवकाश भत्ता न देकर उस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की धज्जियां उड़ाई है ।आगे की बैठक करके आगे की रणनीति तय की जाएगी ।और इस लड़ाई को तेज किया जाएगा ।
कमल किशोर शर्मा महामंत्री नेशनल होमगार्ड एसोसिएशन
No comments:
Post a Comment