Wednesday, 2 May 2018

PU में “ रुख़सत 18 ” का आयोजन


PU में  “ रुख़सत 18 ” का आयोजन


विनय कुमार

चंडीगढ़
   रुख़सत 18 का आयोजन हिंदी-विभाग द्वारा भौतिक विज्ञान सभागार में किया गया। जिसमें एम. ए. चतुर्थ समेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गिद्दा, हिमाचली नाटी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इरशाद कामिल ने शिरकत किया। उन्होंने 26 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृति के चैक वितरित किए। साथ ही अपनी माँ बेगम इकबाल बानो की स्मृति में आरंभ की गई छात्रवृत्ति दिव्या और मनजिंदर को प्रदान की। इरशाद कामिल को  स्मृति चिन्ह के रूप में उनका एक पोर्ट्रेट विभाग की ओर से अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने भेंट किया।  इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें पूर्व विद्यार्थियों की भी काफी हिस्सेदारी रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रीती अरोड़ा (मशहूर कोरियोग्राफर), सतीश यादव (अभिनेता) और धनंजय चौहान मंगलमुखी  (थर्ड जेंडर कार्यकर्ता) शामिल हुए।


No comments: