उत्तराखंड पर्वतीय सभा (बलटाना, ढकोली, जीरकपुर)
का वार्षिक चुनाव 24 जून को
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
उत्तराखंड पर्वतीय सभा
(बलटाना, ढकोली,
जीरकपुर) की आम बैठक 24 जून दिन रविवार की
सायं 5:30 बजे कम्युनिटी सेंटर, सैनी
विहार, फेज-2, बलटाना मे होगी जिसमें
सभा के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव होगा। सभा के प्रधान सुरिंदर सिंह रावत,
महासचिव जी एन नेगी व प्रवक्ता दिनेश सिंह नेगी ने ये जानकारी देते
हुए बताया कि उत्तराखंड पर्वतीय सभा हमेशा से ही समाज के विकास के कार्यों मे अपना
योगदान देती आ रही है। सभा का मुख्या उद्देश्य अपनी बोली-भाषा का सरंक्षण करना तथा
नई पीढ़ी के बच्चों मे इसका सोपान करना है। उन्होंने बताया कि सभा का प्रयास रहता
है कि नौजवान बच्चों को नशे से कैसे दूर रखा जाए, उनमे
नारी-सम्मान की भावना जगाना तथा उनको अपनी संस्कृति से जोडऩा तथा उन्हें कुशल नौजवान
बनाकर देश का नाम ऊँचा करने की भावना जगाना है। सभा ने रक्तदान
शिविर लगाकर समाज के कार्यों मे भी अपना योगदान दिया है। सभा को बलटाना मे अपने
भवन के लिए एक भू-खंड मिला है तथा सभा ने बलटाना, ढकोली,
जीरकपुर मे रह-रहे उत्तराखंड वासियों से
भवन निर्माण के लिए आर्थिक योगदान देने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment