Saturday, 23 June 2018

योग इंडिया फाउंडेशन भारत ने मनाया " चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "

योग इंडिया फाउंडेशन भारत  ने  मनाया  " चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "
नेशनल टेले 24 न्यूज़
चंडीगढ़
योग इंडिया फाउंडेशन भारत  ने  चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शांति कुञ्ज , सेक्टर 16 , चंडीगढ़ में मनाया जिसमे लगभग 60-70 लोगो ने योग दिवस पर भाग लिया l लोगो ने कई तरह के योग आसनो का अभयास किया इंटरनेशनल योग दिवस का आरंभ प्राथना और वैदिक मंत्रो के द्वारा  हुआ इसके बाद प्राणायाम, मैडिटेशन और योग निद्रा का अभयास भी योग गुरु नरेश एवं रमन शर्मा द्वारा करवाया गया l  
    इस के बाद डॉ.मिनाक्षी अग्रवाल द्वारा हेल्थ टिप्स दिए गए l आजकी दिनचर्या में  प्रतिदिन योग का प्रचार प्रयास पुरे जोरो से हो रहा है l देवराज त्यागी निदेशक गाँधी स्मारक भवन ने कहा की आज के समय हर किसी को योग का अभयास हर रोज़ करना चाहिए l योग शरीर को आतमा से जोड़ता है l

Chandigarh
     Yog India Foundation Bharat(regd.), Chandigarh, celebrated fourth International Yoga Day at  Shanti Kunj on Thursday. Around 60-70 people performed yoga during the yoga day. The yoga session started with a prayer and systematic practice of different meditative postures and asanas, pranyama under the supervision of yoga expert Yog Guru Naresh & Raman Sharma from Panjab University, Dr.Meenakeshi Aggarwal, addressed the gathering by saying that yoga was important in our day-to-day life. Every one should do yoga regularly and under proper guidance. yoga was essential to raise the consciousness and live a balanced life. She said, "Yoga symbolizes unity of mind and body and bring harmony between human being and nature.
              

No comments: