आचार्यकुल चंडीगढ़ एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति ने मनाया योग दिवस
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16-ए, चंडीगढ़ में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आचार्यकुल चंडीगढ़ एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति के सहयोग से मनाया गया । इस अवसर पर योग गुरु सुभाष चन्द्र, डा. संदीप पब्बी एवं गांधी स्मारक भवन के डायरेक्टर डा. देवराज त्यागी ने योग में भाग लेने वाले लोगों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि योग दिवस तो अवश्य मनाए l लेकिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिये हम रोज ही योग मनाये अर्थात हमें दैनिक चर्चा में योग को शामिल कर लेना चाहिए l जब से 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है तब से दुनिया भर में इसके प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है। योग विज्ञान एवं इसकी विधियों को अब आधुनिक समाज की आवश्यकताओ एवं जीवन शैली के अनुरुप बनाते हुऐ दैनिक जीवन में समावेश करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिससे लोग तनाव मुक्त, व्याधिमुक्त, करमुक्त, स्वस्थ, सन्तुष्ट और श्रेष्ठजीवन व्यतीत कर पाये । 21 से 22.6.2018 तक पूरे माह गांधी स्मारक भवन, में निशुल्क योग कक्षाऐ लगाई गई l जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment