Wednesday, 20 June 2018

नाटक से लोगों को किया स्वछता के प्रति जागरूक :


नाटक से लोगों को किया स्वछता के प्रति जागरूक
 विनय कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     लेमन ड्रॉप्स आर्ट्स सोसायटी और अलंकृति प्रोडक्शन की ओर से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन व खुड्डा लाहौरा में स्वच्छ भारत अभियान कंपेन चलाया गया l ग्रुप ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की कि पानी और पर्यावरण संरक्षण के लिए अवेयर होना कितना आवयशक है l आमतौर पर देखते हैं, कि लोग अपने घर में तो सफाई रखते हैं परन्तु पब्लिक प्लेस में, जिस तरह रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या पार्क, चलते-फिरते सड़क में कहीं पर भी कूड़ा-कचरा, खाली लिफाफा, कागज़ फेंक देते हैं जिससे की हमारी खूबसूरत सी दिखने वाली ए दुनिया खत्म सी होती जा रही है l यह बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका नाम “  ” रखा गया l
       लेमन ड्रॉप्स आर्ट्स की डायरेक्टर प्रीटी जैन ने बताया की नाटक एक ऐसा माध्यम है जिससे हम लोगों को अवेयर कर सकते हैं की लोग कूड़े को यहां-वहां ना फेंके घरों के डस्टबिन को ही इस्तेमाल करें, प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और उन्होंने समझाया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना ही हमारी जिम्मेदारी है l आगे उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हर सेक्टर में पहुंचकर  डस्टबिन को लोगों में बांटा गया था ताकि वह अपने कूड़े कचरे को बाहर न फेंक कर उसके अंदर डालें और गंदगी को फेलने से बचा सकें l नाटक के अंत में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे और कूड़े-कचरे से दूर रहेंगे l

No comments: