Thursday, 26 July 2018

27 जुलाई को होगा चन्द्र ग्रहण, क्या हैं इसके उपाए...... जाने पंडित रामनरेश रतूडी से l


27 जुलाई को होगा चन्द्र ग्रहणक्या हैं इसके उपाएक्या होंगे इससे लाभ और हानि, कैसे देखें इस चन्द्र ग्रहण को?


चंद्रग्रहण – 27 जुलाई  2018,  ग्रहण प्रारम्भ : रात्रि 11:54 PM, ग्रहण मध्य : रात्रि 1:52 AM, ग्रहण समाप्त: रात्रि 03:49AM यह चन्द्रगहण पुरे भारत में दिखाई देगा
सूतक प्रारम्भ: दोपहर 02:54PM, गुरुपूर्णिमा वाले दिन लगने वाला यह चंद्रग्रहण 235 मिनट तक रहेगा !जप -तप और दान का विशेष महत्व होगा ! 
नोट :-
इस दिन गुरुपूर्णिमा का उत्सव एवं सम्बन्धित गुरु - पूजन इत्यादि ग्रहण के सूतक प्रारम्भ (02:54PM) से पहले ही संपन्न कर लेना चाहिए !सिध्दपीठों व मंदिरों के कपाट दोपहर 2:54pm से बंद कर दिये जायेंगेअतः समय से पहले ही दर्शन-पूजन कर लें ।. # ग्रहण_सूतक- धर्मशास्त्रों के अनुसार चन्द्रग्रहण में ग्रहण से 9 घण्टे पहले और सूर्यग्रहण में ग्रहण से 12 घण्टे पहले ग्रहण सूतक लगता है । इसमें शिशुअतिवृद्ध और गम्भीर रोगी को छोड़कर अन्य लोगों के लिए भोजन और मल-मूत्र त्याग वर्जित है। कहा भी गया है-
सूर्यग्रहे तु नाश्नीयात् पूर्वं यामचतुष्टयम् ।चन्द्रग्रहे तु यामास्त्रीन् बालवृद्धातुरैर्विना ।। ,
सभी सनातनियों के धर्मशास्त्रिय आदेश का पालन करते हुएसूतक के समय से ही ग्रहण के सभी नियमों का पालन करना चाहिए ।
विभिन्न राशियों पर ग्रहण का प्रभाव - ,

1. मेष- सुख ।, 2. वृष- माननाश ।, 3.मिथुन- मृत्युतुल्य कष्ट ।, 4. कर्क- स्त्रीपीड़ा ।, 5. सिंह- सौख्य ।, 6. कन्या- चिन्ता ।, 7. तुला- व्यथा ।, 8.वृश्चिक- वैभव प्राप्ति ।, 9. धनु- क्षति ।, 10.मकर- घात ।, 11. कुम्भ- हानि ।, 12. मीन- लाभ l  
जिन राशियों के लिए अनिष्ट फल कहा गया हैउन्हें ग्रहण नहीं देखना चाहिए ।
अनिष्टप्रद ग्रहण फलों के निवारण के लिए स्वर्ण निर्मित सर्प कांसे के बर्तन में तीलवस्त्र एवं दक्षिणा के साथ श्रोत्रिय ब्राह्मण को दान करना चाहिए । अथवा अपनी शक्ति के अनुसार सोने या चाँदी का ग्रहबिम्ब बनाकर ग्रहण जनित अशुभ फल निवारण हेतु दान करना चाहिए। ग्रहण दोष निवारण के लिए विशेषकर गौभूमि अथवा सुवर्ण का दान दैवज्ञ के लिए करना चाहिए।
दान करते समय ये श्लोक पढ़ें-
तमोमय महाभीम सोम सूर्य विमर्दनहेमनाग प्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव ।,  विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहाकानन्दनाच्युताम् ,  दानेनानेन नागस्य रक्षमां वेधनाद्भयात् ।। ,
इस प्रकार दान करने से निश्चय ही ग्रहण जनित अशुभ से अशुभ फलों का भी शमन हो जाता है और उसके दुष्प्रभावों  से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है।
ग्रहण के समय क्या करें क्या न करें?
1. चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है ।, 2. श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके  ' ॐ नमो नारायणाय ' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्ध होने पर उस घृत को पी लें । ऐसा करने से वे मेधा (धारणाशक्ति)कवित्वशक्ति तथा वाकसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं ।, 3. देवी भागवत में आता हैः सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता हैउतने वर्षों तक अरुतुन्द नामक नरक में वास करता है। फिर वह उदर रोग से पीड़ित मनुष्य होता है फिर गुल्मरोगीकाना और दंतहीन होता है । अतः सूर्यग्रहण में ग्रहण से चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर ( 9 घंटे) पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए । बूढ़ेबालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं। ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्रजिसका ग्रहण होउसका शुद्ध बिम्ब देखकर ही भोजन करना चाहिए ।, 4. ग्रहण वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैंवे पदार्थ दूषित नहीं होते  । इसलिए घर में रखे सभी अनाज और सूखे अथवा कच्चे खाद्य पदार्थों में ग्रहण सुतक से पूर्व ही तुलसी या कुश रख देना चाहिए । जबकि पके हुए अन्न का अवश्य त्याग कर देना चाहिए । उसे किसी पशु या जीव-जन्तु को खिलाकरपुनः नया भोजन बनाना चाहिए । , 5. ग्रहण के स्पर्श के समय स्नानमध्य के समय होमदेव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल(वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए । स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं । ग्रहण समाप्ति के बाद तीर्थ में स्नान का विशेष फल है । ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए ।, 6. ग्रहण समाप्ति पर स्नान के पश्चात् ग्रह के सम्पूर्ण बिम्ब का दर्शन करेंप्रणाम करें और अर्ध्य दें। उसके बाद सदक्षिणा अन्नदान अवश्य करें ।, 7. ग्रहण समाप्ति स्नान के पश्चात सोना आदि दिव्य धातुओं का दान बहुत फलदायी माना जाता है और कठिन पापों को भी नष्ट कर देता है। इस समय किया गया कोई भी दान अक्षय होकर कई गुना फल प्रदान करता है ।, 8. ग्रहण के समय गायों को घासपक्षियों को अन्नजररूतमंदों को वस्त्र और उनकी आवश्यक वस्तु दान करने से अनेक गुना पुण्य फल प्राप्त होता है ।, 9. ग्रहण के समय कोई भी शुभ या नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए ।, 10. ग्रहण के समय सोने से रोगीलघुशंका करने से दरिद्रमल त्यागने से कीड़ास्त्री प्रसंग करने से सूअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है ।, 11. गर्भवती महिलाओं तथा नवप्रसुताओं को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए। सुतक के समय से ही ग्रहण के यथाशक्ति नियमों का अनुशासन पूर्वक पालन करना चाहिए।उनके लिए बेहतर यही होगा कि घर से बाहर न निकलें और अपने कमरे में एक तुलसी का गमला रखें ।
12. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएँ श्रीमद्भागवद् पुराणोक्त गर्भरक्षामन्त्र- पाहि पाहि महायोगिन्.....(मेरे पुराने पोस्ट में पूरा श्लोक उपलब्ध है।) का अनवरत मन ही मन पाठ करती रहें ।, 13. भगवान वेदव्यास जी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जपध्यानदान आदि) एक लाख गुना और सूर्य ग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है । इसी प्रकार गंगा स्नान का फल भी चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना होता है ।, 14. ग्रहण के समय गुरुमंत्रइष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करेंन करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है ।, 15. ग्रहण के समय ईष्टमन्त्रों की सरलता से सिद्धि प्राप्त हो जाती हैअतः अपने गुरु से अपने अभिष्ट मन्त्र लेकर उनके सानिध्य में ग्रहण के दौरान मन्त्र-सिद्धि भी कर सकते हैं। शाबर मन्त्र ग्रहण के दौरान गंगातट पर 10,000 जपने से सिद्ध हो जाते हैं ।, 16. रविवार के दिन सूर्यसंक्रान्ति और सूर्य अथवा चन्द्रग्रहण में रविवार होने पर उस दिन पुत्रवान गृहस्थ को पारण एवं उपवास नहीं करना चाहिए ।,
ग्रहण को कैसे देखें?

ज्योतिषियोंखगोलशास्त्रियों और वैज्ञानिकों के अलावा सामान्य जनमानस में भी ग्रहण को देखने की विशेष जिज्ञासा रहती है । खासकर छात्रों में यह उत्कण्ठा विशेषरूप से देखने को मिलती है । तो आइए जानते हैं कैसे हम 27 जुलाई को लगने वाले चन्द्रग्रहण का आनन्द ले सकते हैं ।, 1. चन्द्रग्रहण को देखने के लिए किसी विशेष सुरक्षा उपकरण की जरूरत नहीं होती। आप खुले आँखों से चन्द्रग्रहण का दीदार कर सकते हैं ।, 2. बस टकटकी लगाकर ग्रहण न देखेंपलकें झपकातें रहें ।, 3. खुले मैदान में साफ आसमान के नीचे खड़े होकर आप ग्रहण देख सकते हैं ।.
पंडित : रामनरेश रतूडी मोबाइल न. 9877545949



No comments: