Saturday 28 July 2018

प्रशासन के विरोध सितम्बर माह में होगी एक दिवसीय हड़ताल


प्रशासन के विरोध सितम्बर माह में होगी एक दिवसीय हड़ताल
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
    आज कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की एग्जैक्टीव बॉडी की मीटिंग एम सी ऑफिस सेक्टर 17 मैं हुई जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ एफिलिएटेड 37 यूनियनों के लीडरों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से फैसला किया के 26/9/2018 को 1 दिन की हड़ताल की जाएगी क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों को हड़ताल करने के ओर धकेल रहा है | क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की माननीय मांगों को भी लागू नहीं कर रहा और रहती हुई मांगों को मान नहीं रहा इसलिए मुलाजिमों में बहुत रोष है l अश्वनी कुमार कन्वीनर ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मांगों को पूरा करने में नाकाम रहा है उन्होंने कहा हड़ताल की तैयारियां करने के लिए हर विभाग के सामने धरने रैलियां और गेट मीटिंग की जाएगी | मुलाजिमों की प्रमुख मांगों में कॉन्ट्रैक्ट  वर्करों कि  सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए, खाली पोस्ट जल्दी भरी जाए, यूटी मुलाजिमों की सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल दिए जाए, मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए पंचायतों में काम करने वाले डेली वेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे + DA दिया जाए सी टी यू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बसे ना लाई जाए l  स्कूलों में काम करने वाले चौकीदारों के 8 घंटे निश्चित की जाए 2004 के बाद भर्ती वह मुलाजिमों को पुरानी पेंशन  दी जाए आदि |

No comments: