फैशन के दीवानों को खूब भाया चंडीगढ़ फेयर 2018
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
क्षेत्र मे रहने वाले फैशन के दीवानों
के लिए चंडीगढ़ फेयर इस बार दिवाली की खरीददारी के लिए विकल्पों
की बहार लेकर आया है । इस बार चंडीगढ़
फेयर में फैशन के दिवानों
के लिए पारंपरिक भारतीय परिधानों से लेकर वेस्टर्न स्टाईल के विकल्प मौजूद हैं । परिधानों
के कपड़े
चुनने में भी विकल्पों की भरमार है क्योंकि जोरजेट से लेकर प्योर
कॉटन, शिफॉन
से लेकर क्रीप इत्यादि की वरायटी मेले मे लगी स्टॉलों में मौजूद
है । गोटापट्टी व अन्य प्रकार
की सजावट
परिधानों को एक अलग और यूनिक लुक देती हैं । चंडीगढ़
फेयर में इस बार नवीनतम
फैशन उत्पादों
को लेकर आया है जो विशेष रूप से सर्दियों को ध्यान
में रखकर बनाए गए हैं और सिटी ब्यूटिफुल
जो फैशन के दिवानों का हब है यहां के लोगों
का इन उत्पादों ने दिल जीत लिया। विभिन्न
रंग, शैलियों, डिजाईन जो भारतीय
संस्कृति के रंग में सराबोर उत्पादों को इस मेले में आगंतुकों के लिए रखा गया है ।
कश्मीरी आर्ट मेले में कश्मीरी ब्रांड अलबसीर को आगंतुकों को खूब पसंद किया और उनकी स्टॉल पर लोगों
को खूब भीड़ दिखाई दी । उनकी स्टॉल पर कश्मीरी आर्ट के हाथ से निर्मित
उत्पादों की बड़ी रेंज के साथ शॉल, सूट, साड़ी विभिन्न
प्रकार के कपड़ों में विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं । इसके साथ ही हाथ से निर्मित आरीवर्क, श्री नगर के मशहूर सूट व शॉल के विकल्प भी ग्राहकों
के लिए मौजूद रहे जिनकी
कीमत 1 हजार रुपए से 6 लाख रुपए के बीच है जो अपने आप में कला के बेजोड़
नमूने हैं ।
स्टॉल के मालिक शेख रअूफ ने कहा कि वह सीआईआई चंडीगढ़ फेयर में छठी बार हिस्सा
लेने जा रहे हैं और उन्होंने यह देखा है कि साल दर साल उन्हें
मिलने वाली प्रतिक्रिया में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि सूट व साड़ी जिनपर
हाथ की कढ़ाई है वह लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। उन्होंने
बताया कि यह शॉल इसलिए
भी खास होती हैं कि इन्हें बनाने और कढ़ाई करने में लंबा समय लगता है। एक शॉल को बनाने में करीब दो साल का समय लग जाता है । थाईलैंड के रंग बॉर्न
फॉर थाईलैंड
स्टॉल के मालिक सुमित मल्होत्रा
ने कहा कि वह साल में एक बार भारत आते हैं और वह भी केवल थाईलैंड फेयर में हिस्सा
लेने के लिए। यह मेला केवल उन्हें भारत में मौजूद
ग्राहकों से सीधे संवाद
का ही नहीं बल्कि भारतीय
समुदाय से संवाद का मौका देता है। इस मौके के कारण ही वे इस मेले का पूरे साल इंतजार
करते हैं । प्योर क्रीप प्योर क्रीप
पर हाई एंड ग्राफिक प्रिंट और स्टेन
सूट के मॉर्डन डिजाईन चंडीगढ़ फेयर 2018 में आने वाले आगंतुकों
को बेहद पसंद आए। शिमरी
दुपट्टा के साथ प्लाजो का मॉर्डन ट्रेडिशन सबसे सर चढ़ कर बोला और इसी के चलते इनकी जमकर खरीददारी हुई ।
No comments:
Post a Comment